खुलासा: मोदी सरकार ने किया है 45,000 करोड़ का टेलीकॉम घोटाला! कांग्रेस का मोदी पर बड़ा आरोप
BY Jan Shakti Bureau9 Aug 2017 9:35 AM IST
X
Jan Shakti Bureau9 Aug 2017 1:02 PM IST
नई दिल्ली कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार पर 45,000 कराेड़ रुपए के टेलीकॉम घोटाले को छिपाने का आराेप लगाया है। दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाना ने कहा कि घोटाला मोदी सरकार के उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया। सुरजेवाला ने कहा, "45,000 करोड़ रुपए का एक बड़ा घोटाला मोदी सरकार ने छिपाकर रखा है, जो पारदर्शिता की बात करते हैं।"
सुरजेवाला ने कहा, "पीएम मोदी, जो कहा करते थे कि 'ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा' ने फिर साबित कर दिया है कि ये वादा भी झूठा था। यह टेलीकॉम घोटाला 45,000 करोड़ रुपयों का है और मोदी सरकार के उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया।" उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने छह टेलीकॉम कंपनियों पर जुर्माना नहीं लगाया, बल्कि उन्हें बचाया। सुरजेवाला ने कहा, "छह टेलीकॉम कंपनियों की मदद मोदी सरकार ने फाइन ना लगाते हुए की है, उन्हें बचाने की कोशिश की गई है।"
Next Story