Janskati Samachar
देश

दिल्लीः मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी, 29 मई से कालकाजी से जनकपुरी वेस्ट के बीच भी दौड़गी मेजेंटा लाइन

दिल्लीः मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी, 29 मई से कालकाजी से जनकपुरी वेस्ट के बीच भी दौड़गी मेजेंटा लाइन
X

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। मेजेंटा लाइन का जनकपुरी पश्चिम स्टेशन से कालकाजी मंदिर सेक्शन 29 मई से आम यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण में ये सबसे लंबा सेक्शन होगा। 28 मई को इस सेक्शन का उद्घाटन केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे।दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन(डीएमआरसी) ने जानकारी देते हुए बताया कि जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर मेट्रो कारिडोर 25.6 किलोमीटर लंबा है और ये 29 मई से आम यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।


सुरक्षा के सारे क्लीयरेंस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही इसे शुरू किया जा रहा है। मेजेंटा लाइन का पहला सेक्शन पिछले साल दिसंबर में आम लोगों के लिए खोल दिया गया था। इस रूट में 25 मेट्रो स्टेशन होंगे। जनकपुरी पश्चिम, डाबरी मोड़, दशरथ पुरी, पालम, सदर बाजार, टर्मिनल 1 इन्दिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, शंकर विहार, वसन्त विहार, मुनिरका, राम कृष्ण पुरम, आईआईटी दिल्ली, हौज़ खास, पंचशील पार्क, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश, नेहरू एन्क्लेव, कालकाजी मंदिर, ओखला एन एस आई सी, सुखदेव विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार शाहीन बाग, कालिन्दी कुंज, ओखला पक्षी अभयारण्य और बॉटैनिकल गार्डन।


मेजेंटा लाइन को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि मजेंटा लाइन दक्षिण दिल्ली के कुछ महत्वपूर्ण इलाकों से होकर गुजरेगी। ये लाइन पश्चिम दिल्ली को जोड़ेगी और फिर नोएडा आएगी। ये मेट्रो लाइन 25.6 किलोमीटर लंबी है और इसमें से 23 किलोमीटर मेट्रो लाइन अंडरग्राउंड है।

Next Story
Share it