रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं डीजल के दाम, पेट्रोल भी नहीं है पीछे, यहां जानें आज का भाव
BY Jan Shakti Bureau3 Sept 2018 10:24 AM IST
X
Jan Shakti Bureau3 Sept 2018 3:59 PM IST
नई दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है. सोमवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 39 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 79.15 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल के दाम 71.15 रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें 86.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 75.54 रुपये प्रति लीटर हो गईं.
Petrol at Rs 79.15/litre (increase by Rs 0.31/litre) and diesel at Rs 71.15/litre (increase by Rs 0.39/litre) in Delhi. Petrol at Rs 86.56/litre (increase by Rs 0.31/litre) and diesel at Rs 75.54/litre (increase by Rs 0.44/litre) in Mumbai pic.twitter.com/LCcn8S22p4
— ANI (@ANI) September 3, 2018
यह था रविवार का हाल
दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 78.84 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. वहीं, डीजल के दाम 70.76 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. मुंबई में रविवार को पेट्रोल की कीमतें 86.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 75.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थीं.
डीजल कीमतें तोड़ रहीं रिकॉर्ड
पिछले पांच दिनों से लगातार डीजल की कीमतों में इजाफा होने के कारण इसकी कीमतें अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. शुक्रवार को डीजल कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद कीमत 70.21 पर पहुंच गई थी. दिल्ली में इससे पहले 28 अगस्त को डीजल की कीमत 69.61 रुपए प्रति लीटर के उच्च स्तर पर पहुंची थीं. रविवार को यह दर 70.76 रुपये प्रति लीटर थी.
मुंबई में भी बुरा हाल
दिल्ली के अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. सोमवार को मुंबई में पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ 86.56 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल में 44 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इससे इसकी कीमत 75.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच गईं. रविवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.12 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.
बढ़ोतरी की यह है वजह
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया और क्रूड की बढ़ती कीमतों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है.
दाम घटने की उम्मीद नहीं
एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च (कमोडिटीज व करेंसी) के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता की मानें तो ब्रेंट क्रूड में 80 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई (अमेरिकी लाइट क्रूड) में 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक का उछाल देखने को मिल सकता है. इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें आगे और बढ़ सकती हैं.
Next Story