खुलासा: राहुल पर पथराव करने वाला निकला BJP नेता, संबित पात्रा के साथ कई तस्वीरों में मौजूद!
BY Jan Shakti Bureau5 Aug 2017 5:53 PM IST
![खुलासा: राहुल पर पथराव करने वाला निकला BJP नेता, संबित पात्रा के साथ कई तस्वीरों में मौजूद! खुलासा: राहुल पर पथराव करने वाला निकला BJP नेता, संबित पात्रा के साथ कई तस्वीरों में मौजूद!](http://www.janshakti.co.in/h-upload/uid/22387xSoOlB3qq8dn7dbc2RTiHvDBqt0yByJz5923131.jpg)
X
Jan Shakti Bureau5 Aug 2017 5:53 PM IST
गुजरात में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गए राहुल गांधी पर कल हुए पथराव मामले में आज एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया है। जयेश दर्जी नाम का युवक भाजपा की युवा शाखा की पालनपुर इकाई का महासचिव है। साथ ही अभी तीन अन्य लोगों के नाम भी FIR दर्ज है जिनमें से धनेरा एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केट कमेटी के अध्यक्ष भगवान भाई पटेल का नाम भी है ।
गौरतलब है कि, राहुल गांधी का विरोध धनेरा में एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केट कमेटी के बाजार प्रांगण से ही शुरु हुआ था। पहले पुलिस जिनपर शिकायत दर्ज करने से इंकार करती रही बाद में शिकायत दर्ज किया तो पत्थरबाजों की पोल खुलती जा रही है। कल घटना के बाद राहुल गांधी ने इस हमले के लिए सीधे-सीधे भाजपा को जिम्मेदार बताया था।
मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा 'BJP और RSS की राजनीति का यही तरीका है। नरेंद्र मोदी जी के नारों से काले झंडों और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद में लगाएंगे। इस पत्थरबाजी में राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मी को हल्की चोट भी लगी हालांकि राहुल गांधी सुरक्षित रहे।
Next Story