भदंत प्रज्ञानंद का अंतिम संस्कार श्रीलंकन रीति रिवाज से आज किया जाएगा
BY Jan Shakti Bureau17 Dec 2017 11:37 AM IST
X
Jan Shakti Bureau17 Dec 2017 11:37 AM IST
डॉ भीमराव अंबेडकर को शिक्षा देने वाले भदंत प्रज्ञानंद थे श्रीलंका के मूल निवासी महाबोधि सोसायटी के सदस्य व बौद्ध धर्म के अनुयाई भदंत प्रज्ञानंद का अंतिम संस्कार श्रीवास्तव में श्रीलंकन रीति रिवाज से जेतवन वीहार के बगल चायना मंदिर में किया जाएगा जिला प्रशासन की देखरेख में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
DM ने मौका स्थल का जायजा लिया श्रीलंका से आए कारीगर की तरफ से अंत्येष्टि मंडप तैयार किया गया अंतिम संस्कार में आने वाले भीड़ को लेकर प्रशासन पहले से ही तैयार है प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की है SP ने बताया कि भदंत जी को गॉड ऑफ ऑनर दिया जाएगा .
उनके शिष्य पवन कुमार बौद्ध ने बताया कि भदंत का पार्थिव शरीर शनिवार को दोपहर 12:00 बजे तक लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे के बीच राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अंतिम संस्कार में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा लखनऊ से 3 दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारी आ रहे हैं जबकि राज्यपाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे श्रीलंका के मंत्री व प्रतिनिधि राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद.
पत्रकार गौरव कांत जायसवाल
Next Story