ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल ने अपना प्रथम वार्षिकोत्सव पूरे हर्ष और उल्लास से मनाया
नन्हे मुन्ना ने कराई सात अजूबों की सैर
BY Jan Shakti Bureau10 Dec 2017 11:27 AM IST
X
Jan Shakti Bureau10 Dec 2017 11:27 AM IST
देहरादून ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल ने 9 दिसंबर को अपना पहला वार्षिक उत्सव मनाया कला और संगीत का अद्भुत प्रदर्शन करके नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष (ग्राफिक एरा ग्रुप )प्रोफेसर डॉ कमल घनसाला ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि एक छात्र हमारे देश का भविष्य हैं और इन नन्हें-मुन्नों की मेहनत और लगन को हम एक नई ऊंचाई पर ले जाना होगा ताकि देश का भविष्य सुनहरा हो उन्होंने कहा ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल अपने छात्रों के लिए सभी संसाधनों को उपलब्ध कराता है ताकि छात्रों का संपूर्ण विकास हो सके.
छोटे बच्चों ने सभी अतिथियों को पुष्प भेंट करके उनका स्वागत किया कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संस्कृति के परंपरागत सरस्वती वंदना और सरस्वती आराधना से शुरू हुई जोकि छात्रों के अंदर संस्कार साफ साफ झलका रही थी पूरा कार्यक्रम बहुत ही रंगारंग रहा एक तरफ मेघा म्यूजिकल की धुन पर और संगीत व नाटकीय प्रस्तुति के माध्यम से नन्हे मुन्नो बच्चों ने सातों अजूबा की सैर कराई वहीं दूसरी तरफ भारतीय संस्कृति को भी दर्शाया पंजाबी मराठी और उत्तराखंड के लोकगीत पर नित्य करके नन्हे मुन्नों बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया और इसके अलावा मां तुझे सलाम गाने पर नन्हे मुन्नों ने नित्य करके भारत की राष्ट्रीय एकता को एक ध्वजा के नीचे एक सूत्र में बांध कर दिखाया छोटा सा ही परंतु बहुत ही सुंदर पिरामिड बनाकर अपने शारीरिक कौशल का भी प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य संरक्षक ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी श्री आर सी घनशाला ने कहा विद्यालय वह प्राथमिक स्थान है जहां छात्रों में अच्छे संस्कार रोपित किए जा सकते हैं और उनके भविष्य को एक सुंदर व मजबूत आकार दिया जा सकता है.
विशिष्ट अतिथि कुलपति ग्राफिक एरा युनिवर्सिटी आर सी जोशी ने छात्र को बधाई देते हुए कहा यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें छात्रों ने हमें अपने अद्भुत कला से अचंभित कर दिया यह छात्र ही कला व प्रेरणा के स्रोत हैं.
स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रधानाचार्य श्रीमती स्वामी रावत ने प्रस्तुत की उन्होंने बताया कि स्कूल के छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं साथ ही साथ छात्रों की शिक्षा के उच्च स्तर के लिए समय-समय पर टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है.
पत्रकार
गौरव कांत जयसवाल
Next Story