Janskati Samachar
देश

ड्रग्स केस: प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद के वकील के दावों को NCB ने किया खारिज, जानें क्या कहा?

Dharma Productions,Drugs case, Kshitij Ravi Prasad, NCB,

ड्रग्स केस: प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद के वकील के दावों को NCB ने किया खारिज, जानें क्या कहा?
X

मुंबई: ड्रग्स केस में गिरफ्तार फिल्म प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद के वकील ने NCB पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि एजेंसी के अफसरों ने प्रोड्यूसर को बयान देने के लिये प्रताड़ित और ब्लैकमेल किया. वकील ने आरोप लगाया कि उसे 'थर्ड डिग्री' (प्रताड़ना) दी गई और उसके साथ बदसलूकी की गई.

वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में कहा, ''NCB के अफसरों ने क्षितिज से कहा कि अगर में करण जौहर, सोमेल मिश्रा, राखी, अपूर्वा, नीरज या राहिल का नाम ले लूं तो वो मुझे छोड़ देंगे.'' अब इन्हीं आरोपों को एनसीबी ने सिरे से खारिज कर दिया है.

एनसीबी ने क्या कहा?

एनसीबी ने लगाए गए आरोपों को ''शरारतपूर्ण और पूरी तरह गलत'' बताया. एनसीबी ने कहा कि उसने एक खबर देखी है जिसमें प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे ने आरोपी के साथ हिरासत में ''बदसलूकी'' के बारे में कहा है. विज्ञप्ति में कहा गया कि एनसीबी खबर में लगाए गए आरोपों को खारिज करता है.

एनसीबी ने कहा कि क्षितिज के घर से सबूत मिले हैं. उन्हें कानून की एक प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार किया गया था. उनके वकील और उनकी मां को प्रक्रिया के अनुसार सूचित किया गया था. उन्हें मुंबई जोनल यूनिट के कार्यालय में अपने ससुर और उनकी पत्नी से मिलने की भी अनुमति दी गई थी. एनसीबी ने कहा कि क्षितिज जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. इस मामले को हाई कोर्ट के सामने लाया गया है.

मुंबई की एक अदालत ने रविवार को क्षितिज रवि प्रसाद को तीन अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था. क्षितिज को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक ड्रग्स मामले में शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था.

प्रसाद ने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के एक फर्म में कार्यकारी निर्माता के तौर पर कुछ समय के लिये काम किया था. वहीं करण जौहर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि प्रसाद नवंबर 2019 में एक प्रोजेक्ट के लिये अनुबंध पर कार्यकारी निर्माता के तौर पर धर्मातिक इंटरटेनमेंट (जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की सहायक कंपनी) से जुड़ा था, लेकिन यह लागू नहीं हो सका था.

सुशांत की मौत और कथित बॉलीवुड-ड्रग्स साठगांठ से जुड़े मादक पदार्थ पहलू की जांच के सिलसिले में एनसीबी ने शनिवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के बयान दर्ज किये. जांच एजेंसी ने रविवार को अदालत से कहा कि प्रसाद ने अपने बयान में कहा है कि उसने एक अन्य आरोपी करमजीत सिंह आनंद और उसके सहयोगियों से ड्रग्स खरीदा था.

जांच एजेंसी ने कहा कि प्रसाद, अनुज केशवानी से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ था, जिसके पास से ड्रग्स जब्त की गई है. ब्यूरो ने कहा कि इसलिए उससे इस बारे में गहन पूछताछ करने की जरूरत है कि वह बॉलीवुड में किसी ड्रग्स की आपूर्ति करता था.

Next Story
Share it