Janskati Samachar
देश

उभरती हुई प्रयोगिक भविष्य को प्रभावित करती हैं

उभरती हुई प्रयोगिक भविष्य को प्रभावित करती हैं
X

देहरादून :डिजिटल क्रांति में अध्यापक सेलिब्रिटी जैसे होंगे जिन का महत्व आज के समय से भी ज्यादा होगा विश्व विख्यात प्राप्त प्रोफेसर MM पंथ ने आज यह बात ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में ki मौका था "प्रीपेयरिंग फॉर द एज ऑफ फ्यूचर टेक्नोलॉजी" आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का आज पहला दिन था प्रोफेसर पंत ने भौतिक जैविक और आधुनिक दुनिया के विलय से आने वाले प्रौद्योगिक आयु के बारे में बताते हुए कहा कि हम चौथे इंडस्ट्रियल एज में प्रवेश करने जा रहे हैं| जिस की तैयारी हम सबको अभी से करनी चाहिए| भविष्य में आने वाले समय में अध्यापक snapchat, instagram ,Skype जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक साथ करोड़ों बच्चों को पढ़ा सकते हैं|स्टीफन हॉकिंग और बाबा रामदेव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा भविष्य में अच्छा अध्यापक 1: 20 अध्यापक छात्र अनुपात से निकलकर 1: करोड़ के अनुपात से छात्र छात्राओं को पढ़ाएगा अपनी पहली प्रस्तुति लाइफ लोंग लर्निंग के विषय पर लोगों का ध्यान केंद्रित करते हुए|


उन्होंने बताया लाइफ लौंग लर्निंग में मोबाइल फोन की एक अहम भूमिका है| उन्होंने यह भी बताया किताबी दुनिया से मिलने वाली ज्ञान से बाहर निकलकर कुछ नया सीखना चाहिए क्योंकि किताबी शिक्षा केवल IIT मेडिकल के लिए नहीं होती बल्कि एक मनुष्य को लाइफ लोंग लर्निंग के लिए जिज्ञासा लाती है | उन्होंने तेजी से दौड़ते हुए इस दुनिया में कृत्रिम होशियारी (artificial intelligence) की भी भूमिका बताते हुए कहा | भविष्य के हर व्यवसाय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वही बिजली है जो तीसरे विश्वयुद्ध कराने की ताकत रखती है| इमर्जिंग ट्रेंड इंपैक्ट द फ्यूचर की विषय पर अपने दूसरी प्रस्तुति में उन्होंने कहा कंप्यूटेशनल थिंकिंग ,बिग डाटा, ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ थिंकिंग ,थ्री डी प्रिंटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, दे और मशीन लर्निंग भविष्य उभरती हुई टेक्निक है |


बिग डाटा दुनिया की नई मुद्रा है और जो उसे सहीे इस्तेमाल कर पाएगा वह सफलता पाएगा भविष्य का डाटा टेक्स्ट में ना होकर ऑडियो वीडियो में भी होगा | इस दरमियान प्रोफेसर पंत ने एक व्यंगात्मक भाव में एक बहुत ही अच्छी बात बताएं उन्होंने बोला मैं डॉक्टर संजय और डॉक्टर कमल तीनों एक साझेदारी में है जिसमें कि मेरा काम है सपनों को देखना और डॉक्टरसंजय और डॉक्टर कमल को उस सपने को हकीकत में परिवर्तित करना| कार्यक्रम के दरमियान विश्व विद्यालय का समस्त परिवार छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन डॉ विशाल सागर और प्रोफेसर पी ए आनंद ने किया सम्मेलन के दूसरे दिन उत्तराखंड के राज्यपाल डॉक्टर के के पॉल मुख्य अतिथि रहेंगे पत्रकार गौरव कांत जायसवाल सहायक पत्रकार शिवांगी मद्धेशिया

Next Story
Share it