Janskati Samachar
देश

बिटकॉइन केस में बीजेपी के पूर्व विधायक नलिन कोटडिया महाराष्ट्र के धुलिया से गिरफ्तार

बिटकॉइन केस में बीजेपी के पूर्व विधायक नलिन कोटडिया महाराष्ट्र के धुलिया से गिरफ्तार
X

व्यापारी को बंधक बनाकर करोड़ों रुपयों की बिटकॉइन अपने खाते में ट्रांसफर कराने के मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक नलीन कोटडिया को महाराष्ट्र के धुलिया से गुजरात की अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।



इस से पहले इस मामले में कई दिनों से फरार पूर्व विधायक नलिन कोटडिया को अहमदाबाद की एक कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। क्राइम ब्रांच ने कोटडिया को इस संबंध में तीन बार तलब किया था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे।सूरत के व्यापारी शैलेष भट्ट ने एक शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत के मुताबिक नलिन कोटडिया ने अपने भतीजे और किरीट पालडिया के साथ मिलकर व्यापारी शैलेष भट्ट का अपहरण करवाया था, जिसमें शैलेष के पास जो 12 करोड़ रुपये के बिटकॉइन थे उसमें एक हिस्सा नलिन कोटडिया का भी थे।



क्राइम ब्रांच के अनुसार शैलेष भट्ट के अपहरण की साजिश सूरत और गांधीनगर सर्किट हाउस में रची गई थी, उसमें नलिन कोटडिया भी मौजूद थे। क्राइम ब्रांच ने नलिन कोटडिया को पकड़ने के लिए कई प्रयास भी किए। कोर्ट के जरिए भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद 30 दिनों के अंदर कोटडिया ने आत्मसमर्पण नहीं किया।

Next Story
Share it