हापुड़ मॉब लिंचिंग: योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल किया!
BY Jan Shakti Bureau3 May 2019 1:56 PM IST
X
Jan Shakti Bureau3 May 2019 1:56 PM IST
उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि उसने हापुड़ भीड़ हिंसा मामले की जांच पर ताजा स्थिति (स्टेटस) रिपोर्ट पेश कर दी है। पिछले साल जून माह में गोरक्षकों की भीड़ द्वारा पिटाई में एक व्यक्ति की जान चली गई थी। अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने स्टेटस रिपोर्ट की एक प्रति याचिकाकर्ता के वकील को देने के लिए कहा ताकि वे सात दिन में जवाब पेश कर सकें।
राज्य सरकार का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने याचिकाकर्ता की वकील वृंदा ग्रोवर को स्टेटस रिपोर्ट की कॉपी सौंप दी। इसके बाद पीठ ने इस मामले की सुनवाई 09 मई की तारीख तय कर दी। इससे पहले कोर्ट ने राज्य सरकार को 08 अप्रैल तक इस मामले की जांच पर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे।
पिछले साल 5 सितंबर को शीर्ष अदालत ने मेरठ रेंज के आईजी को हापुड़ भीड़ हिंसा मामले की जांच पर निगरानी के निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि गत वर्ष 18 जून को हुई इस घटना में 45 वर्षीय कासिम कुरैशी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया था।
Next Story