Janskati Samachar
देश

ZEE न्यूज को हरभजन सिंह ने बताई औकात, कहा- आपके चैनल का नाम ZEE फालतू न्यूज होना चाहिए

ZEE न्यूज को हरभजन सिंह ने बताई औकात, कहा- आपके चैनल का नाम ZEE फालतू न्यूज होना चाहिए
X

मस्तमौला नजर आने वाले हरभजन का गुस्सा भी जाना पहचाना हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय एम्बेसडर हरभजन का गुस्सा निजी चैनल ZEE न्यूज पर फूटा है। दरअसल चैनल के स्पोर्ट्स सेक्शन ने एक खबर चलाई थी कि बुखार के दौरान भी पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हरियाणा के रोहतक में खेले गए एक घरेलू मैच में हरभजन सिंह की गेंदों पर 12 छक्के जड़े थे। इसी को लेकर ट्विटर पर चैनल को टैग करते हुए हरभजन ने लिखा, कुछ भी, आपके नेटवर्क का नाम जी फालतू न्यूज होना चाहिए।



चैनल का दावा था कि रविचंद्रन अश्विन ने एक शो वॉट द डक में उनके संवाददाता विक्रम सताये से बातचीत में यह जानकारी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन ने बताया, सहवाग को उस मैच में बुखार था लेकिन फिर भी उन्होंने हरभजन की गेंदों पर 12 छक्के जड़ दिए थे। जब मैंने इस बारे में उनसे पूछा तो सहवाग ने कहा, हरभजन एक अच्छा अॉफ स्पिनर है। अश्विन ने कहा, हां अच्छा स्पिनर है, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि आप बुखार में उनकी गेंदों पर 12 छक्के जड़ दो।



अश्विन ने आगे कहा, जब मैंने सहवाग से इस बारे में और जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि जब पारी शुरू हुई तो उन्होंने हरभजन की गेंदों पर 2 छक्के मारे। इसके बाद वह बुखार के कारण वापस आ गए। इसके बाद वह दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने गए और 10 छक्के ठोक दिए। रोहतक की पिच स्पिन को काफी मदद कर रही थी। जब यही सहवाग से अश्विन ने पूछा तो उन्होंने कहा, हर बॉल स्पिन कर रही थी, इसलिए मैंने लेग साइड की तरफ सिक्स मारने की सोची। सहवाग ने बताया कि उन्होंने पिच के बाहर जाकर भी गेंद को सीमा पार पहुंचाया। अॉफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को लेग साइड पर छक्के के लिए मारा था।

Next Story
Share it