हरियाणा में भाजपाई गुंडई का कहर, कार से हुई टक्कर तो बीजेपी नेता ने आधे घंटे रोके रखी एंबुलेंस, मरीज की मौत!
BY Jan Shakti Bureau7 Aug 2017 8:24 PM IST
X
Jan Shakti Bureau7 Aug 2017 8:24 PM IST
हरियाणा में बीजेपी नेता दर्शन नागपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। उनपर आरोप है कि उनकी गाड़ी से एक एंबुलेंस की टक्कर होने पर उन्होंने एंबुलेंस को रोक लिया जिससे उसमें मौजूद मरीज का वक्त पर इलाज नहीं हो पाया और वह मर गया। इसपर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया है कि परिवार ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि नागपाल ने आधे घंटे तक एंबुलेंस को रोककर रखा था। पुलिस ने जांच के लिए दोनों पक्षों को बुलाया है।
मामले की बाकी जानकारी का इंतजार है। बता दें हाल ही में हरियाणा में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जो काफी सुर्खियों में है। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर एक लड़की ने उनका पीछा करने के आरोप लागए हैं। बराला के बेटे विकास पर IAS अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू ने उसका 7 किलोमीटर तक पीछा करने के आरोप लगाए हैं। वर्णिंका की शिकायत के बाद विकास की गिरफ्तारी भी की गई थी लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई थी। विकास के साथ कार में उस समय उसका दोस्त आशीष भी मौजूद था।वर्णिंका ने फेसबुक पर अपने साथ हुए कटु अनुभव को साझा किया।
Haryana: Patient dies after BJP Leader Darshan Nagpal allegedly stops ambulance after it hit his vehicle in Fatehabad; case registered pic.twitter.com/1gtKW5naPV
— ANI (@ANI_news) August 7, 2017
उसने लिखा कि वह कार से पंचकुला जा रही थी। दोनों लोगों ने अपनी टाटा सफारी स्टॉर्म एसयूवी (एचआर 23 जी 1008) में उसका ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 से पीछा करना शुरू किया। पीड़िता के मुताबिक वह आधी रात करीब 12.15 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 8 से अकेली कार चलाकर पंचकुला जा रही थीं, तभी दोनों युवक उसका पीछा करने लगे। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने कई बार अपनी एसयूवी उसकी कार से करीब-करीब सटा दी और उसकी कार का रास्ता बाधित कर उसे दूसरे रास्ते पर धकेलने की कोशिशें भी कीं।
इसके बाद पीड़िता ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और एसयूवी का गाड़ी नंबर बताया। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपियों का वाहन चंडीगढ़ और पंचकुला की सीमा पर धर लिया। पीड़िता ने उस रात की घटना का जिक्र करते हुए फेसबुक पेज पर अपना दर्द बयां करते हुए यह भी लिखा कि वो खुशकिस्मत थी कि रेप के बाद नाले में नहीं मिली।
Next Story