भारतीय फिरकी गेदबाजों के सामने श्रीलंकन बल्लेबाजों ने घुटने टेके
BY Jan Shakti Bureau18 Dec 2017 10:48 AM IST
X
Jan Shakti Bureau18 Dec 2017 10:48 AM IST
धवन के धमाके से टीम इंडिया ने सीरीज कब्जा किया भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद थरंगा ने सदीरा समरविक्रम के साथ पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 121 रन की शतकीय साझेदारी निभाई और इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्ते की तरह लड़खड़ा गई और 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
इसके जवाब में टीम इंडिया ने 32.1 ओवर में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. टीम के ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन ने शानदार शतक जड़ा यह उनका 12 वा वनडे शतक था. इनके अलावा श्रेयस अय्यर के 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. और टीम को जीत हासिल कर आई.
श्रीलंका की तरफ से गुनाथिलका 13 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए. समरविक्रमा 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, पारी को उपुल थरंगा ने संभाला और 95 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर पवेलियन लौट गए. वही मैथ्यूज 17, डिकवेला 8, थिसारा परेरा 6, पथीराणा 7, धनंजया 1, लकमल 1, गुनारत्ने 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
दूसरी तरफ टीम इंडिया 216 रन के छोटे स्कोर का लक्ष्य जीतने के लिए उतरा.
टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने रोहित शर्मा और शिखर धवन आएं.
जहां रोहित शर्मा 7 रन पर ही धनंजया की गेंद पर पवेलियन लौट गए. फिर पारी को संभालने श्रेयस अय्यर आते हैं और वह 65 रन जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल है, फिर परेरा की गेंद पर पवेलियन लौट जाते हैं. वहीं दिनेश कार्तिक 26 रन की नाबाद पारी खेली और जीत का आखरी रन दिनेश कार्तिक के बल्ले से आया. टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने 2 छक्के और 13 चौक चौको की मदद से 100 रन की नाबाद पारी खेली. यह उनका 12 वा वनडे शतक था.
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया और टीम को जीत हासिल कराने में मदद किया जिसमें चहल 3, कुलदीप यादव 3, भुवनेश्वर कुमार 1, हार्दिक पांड्या 2, जसप्रीत बुमराह 1 विकेट झटके.
टीम के अच्छे प्रदर्शन ने टीम इंडिया को सीरीज जीतने में मदद किया.
पत्रकार
शशि भूषण
Next Story