मंदिर मुद्दे पर गुमराह कर रही बीजेपी? राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मंदिर का ज़िक्र तक नहीं
BY Jan Shakti Bureau10 Sept 2018 6:41 AM IST
X
Jan Shakti Bureau10 Sept 2018 12:43 PM IST
नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण को लेकर जहाँ बीजेपी के अलग अलग नेताओं के अलग अलग बयान आ रहे हैं वहीँ बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में राम मंदिर मुद्दे का ज़िक्र तक नहीं किया गया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के तमाम नेता अपने भाषणों में राम मंदिर का ज़िक्र करने से बचते नज़र आये। यहाँ तक कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे में भी राम मंदिर का ज़िक्र नहीं था। जबकि इससे पहले कई बीजेपी नेता राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़े बड़े बयान देते रहे हैं।
खुद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बनाने जैसे बड़ा बयान दे चुके हैं। वहीँ कल ही योगी सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी शर्मा ने कहा था कि राम मंदिर हर हाल में बनकर रखेगा, सुप्रीमकोर्ट भी हमारा है और कार्यपालिका भी हमारी है। वहीँ दूसरी तरफ राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या से 24 अक्टूबर को 350 लोकसभाओं में एक रथ यात्रा शुरू की जा रही है। जिसे बीजेपी का समर्थन है। यह रथयात्रा राम मंदिर निर्माण के नाम पर होगी।
जिसका नाम 'मिशन मोदी अगेन पीएम' रखा गया है। यह रथ यात्रा वाराणसी भी जाएगी। राम मंदिर निर्माण को लेकर कई केंद्रीय मंत्री भी समय समय पर बयान देते रहे हैं। लेकिन आज सम्पन्न हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वे नेता भी राम मंदिर पर एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं दिखा सके जो मीडिया में राम मंदिर को लेकर बयान देते रहे हैं।
Next Story