अभी-अभी: संसद में आज फिर टला अविश्वास प्रस्ताव, लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
BY Jan Shakti Bureau19 March 2018 12:31 PM IST
X
Jan Shakti Bureau19 March 2018 6:07 PM IST
वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की योजना एक बार फिर नाकाम हो गई। लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामे के बाद दोनों ही सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार इस मसले पर बहस के लिए तैयार है लेकिन हंगामे की वजह से वह अपनी बात नहीं रख पाये। जिसके बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लोकसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया।
LIVE UPDATE
12.10 AM: लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद जैसे ही राजनाथ सिंह ने बोलने की कोशिश की, विपक्ष में बैठे सांसद हंगामा करने लगे। राजनाथ ने कहा कि सरकार हर मसले पर बहस के लिए तैयार है लेकिन बढ़ते हंगामे की वजह से इसे कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
11.30 AM: टीआरएस के सांसद संसद के बाहर तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये सांसद एक देश, एक कानून की मांग कर रहे हैं। ये सांसद तेलंगाना में आरक्षण कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
11.14 AM: शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर कहा है कि हम सरकार और विपक्ष दोनों का ही समर्थन नहीं करेंगे।
11.02 AM: अविश्वास प्रस्ताव लाने से पहले लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। वहीं राज्यसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
10.37 AM: संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं। हमें खुद पर पूरा भरोसा है।
10.25 AM: संसद सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव के 3 नोटिस मिले हैं। 2 नोटिस टीडीपी से और 1 वाईएसआरसीपी से मिला है।
10.08 AM: टीडीपी एमपी थोटा नरसिम्हा ने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। हमने विपक्षी पार्टियों टीएमसी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से बातचीत कर ली है। YSRCP केवल राजनीति कर रही है। उन्हें राज्य की चिंता नहीं है।
9.55 AM: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम देखेंगे कि स्पीकर अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं या खारिज कर देते हैं। टीडीपी का मामला अपने राज्य के लिए है और हम इसका स्वागत करते हैं। हालांकि अभी तक हमने अविश्वास प्रस्ताव के बारे में विचार नहीं किया है। इस मामले को उद्धव संभालेंगे।
Next Story