अभी-अभी: भाजपा को छोड़कर इस पार्टी ने किया कांग्रेस से गठबंधन, भाजपा में आया भूचाल
BY Jan Shakti Bureau21 March 2018 10:00 AM IST
X
Jan Shakti Bureau21 March 2018 3:37 PM IST
नई दिल्ली-लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में मची भगदड़ अभी थमी नहीं है, तेलगु देशम पार्टी के बाद अब एक और दल ने एनडीए छोड़ यूपीए का हाथ थाम लिया है.एनडीए के सहयोगी रहे स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने चुनाव पूर्व एनडीए छोड़कर यूपीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. पार्टी के नेता राजू शेट्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण के साथ सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की अगुआई वाले यूपीए में शामिल होने की घोषणा कर दी.राहुल से मिलने के बाद एसएसएस नेता ने कहा, 'बीजेपी ने भारत के किसानों के साथ धोखा किया है.
मैं मोदी के उस वादे के बाद एनडीए में शामिल हुआ था, जिसमें उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की बात कही थी.' उन्होंने आरोप लगाया कि 'मोदी सरकार द्वारा वादों पर अमल को तो भूल जाइए, उन्होंने तो फसलों की कीमतेें भी कम कर दीं.इसलिए किसानों का नेता होने के नाते मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि यह पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी न करे.'गौरतलब है कि अभी हाल ही में तेलगुदेशम पार्टी ने भी आंध्रप्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हुए एनडीए से नाता तोड़ लिया है. इससे पहले शिवसेना भी अगले चुनाव बीजेपी के बिना लड़ने की घोषणा कर चुकी है.
Next Story