Janskati Samachar
देश

कर्नाटक चुनाव: भाजपा खेमे में पसरा मातम, कांग्रेस-JD(S) को मिला दो निर्दलीयो का भी साथ

कर्नाटक चुनाव: भाजपा खेमे में पसरा मातम, कांग्रेस-JD(S) को मिला दो निर्दलीयो का भी साथ
X

नई दिल्ली-कर्नाटक विधानसभा त्रिशंकु हो चुकी है किसी भी पार्टी को बहुमत नही मिल रहा है.भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है लेकिन उसकी सीटो की संख्या 1O4 पर रुक गयी है वही कांग्रेस को 77 और जनता दल सेक्युलर को 39 सीट मिलती दिख रही है,एक सीट जनता दल सेक्युलर की सहयोगी को और दो निर्दलीय जीते है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कांग्रेस को दो निर्दलीयों का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है.कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार निर्दलीयों के साथ बंगलोर पहूँचे.चुकी कर्नाटक में किसी भी दल को बहुमत नही मिला है इसलिए राज्यपाल की भूमिका अहम हो चुकी है.समाचार एजेंसी ANI के अनुसार,राज्यपाल ने कांग्रेस नेताओ को मिलने का समय नही दिया है.



इस घटनाक्रम पर कई जानकारों की राय है कि राज्यपाल सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का मौका दे सकते है हलाकि बिहार,गोवा और मिजोरम में राज्यपाल ने सबसे बड़े को सरकार बनाने का न्यौता नही दिया था.कर्नाटक नतीजे के एलान के बाद ही कांग्रेस ने जेडीएस को मुख्यमंत्री पद का ऑफर देकर बड़ा दावं चला जिसे जेडीएस ने स्वीकार कर लिया.दोनों दलों के नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर करते है.

Next Story
Share it