दिल्ली : कश्मीरी लड़की को मकान मालकिन ने पीटा, पुलिस के सामने कहा आतंकवादी, ये है पूरा मामला
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने लिखा कि वो हर संभव मदद करेंगी। महिला आयोग ने इस सिलसिले में पुलिस को नोटिस जारी किया है और कार्रवाई रिपोर्ट, प्राथमिकी की प्रति और मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है अथवा नहीं, इस बारे में जानकारी मांगी है।
नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में रहने वाली एक कश्मीरी युवती के साथ उसकी मकान मालकिन की और से पिटाई करने और उसे आतंकवादी कहने के मामला सामने आया है। पीड़िता ने ट्विटर के जरिए शिकायत की है। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पीड़िता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें मारपीट के कारण लगी चोटों को दिखाया गया है।नूर ने ट्विट करते हुए आरोप लगाया है कि उसकी मकान मालकिन एक आदमी जो उसके लिए अंजान था के साथ उसके कमरे में घुस आईं। अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। फर्नीचर तोड़ दिया गया। उसे आतंकवादी (Terrorists) बोला। सिर्फ इसलिए कि वो कश्मीर की रहने वाली है। वो भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सामने।
So my landlady enters my house along with a man , that i have never seen in my whole life and starts to call me and my friends 'TERRORISTS' just because we are from KASHMIR that too, in front of a police official. They trespassed, broke in and our money, furniture.
— Noor (@noorbhat1998) October 14, 2020
डीसीपी साउथ ईस्ट आर.पी.मीणा ने कहा, "यह भी पता चला है कि किराए और बिजली का बिल न देने के कारण पहले भी झगड़ा हुआ था। बीएसईएस द्वारा बिजली भी काट दी गई थी।" अधिकारी ने कहा कि किरायेदार ने आरोप लगाए कि उनकी मकान मालकिन ने घर का ताला तोड़ दिया और फर्नीचर हटा दिया तथा कपड़े एवं 20 हजार रुपये चोरी कर लिए।
दिल्ली में एक कश्मीरी लड़की पर मकान मालिकों द्वारा मारपीट और बदतमीज़ी की घटना सामने आई है। हम दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू कर रहे हैं, मामले में FIR हो और जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाई हो। pic.twitter.com/vcWC09EZpa
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 15, 2020
राज्य महिला आय़ोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने लिखा कि वो हर संभव मदद करेंगी। महिला आयोग ने इस सिलसिले में पुलिस को नोटिस जारी किया है और कार्रवाई रिपोर्ट, प्राथमिकी की प्रति और मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है अथवा नहीं, इस बारे में जानकारी मांगी है। वहीं मकान मालकिन तरुणा मखीजा ने कहा, ये लड़कियां इस साल जून में हमारे घर में रहने आईं और फिर किराया देने में देरी करने लगीं। उन्होंने बीएसईएस के कर्मचारियों को भी परेशान किया। हमने पुलिस में शिकायत की है।