बड़ी खबर: मरीना बीच पर ही होगा एम. करुणानिधि का अंतिम संस्कार, मद्रास हाईकोर्ट ने दी इजाजत
BY Jan Shakti Bureau8 Aug 2018 11:04 AM IST
X
Jan Shakti Bureau8 Aug 2018 4:39 PM IST
द्रमुक अध्यक्ष एम. करूणानिधि का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार (7 अगस्त) शाम चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। कावेरी अस्पताल में भर्ती 94 वर्षीय नेता ने शाम 6 बजकर 10 मिनट पर अंतिम सांस ली। इस बीच एम करुणानिधि के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार की जगह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस बीच तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को विपक्षी द्रमुक को उसके दिवंगत नेता पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह देने से इनकार कर दिया और उसे इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री सी राजगोपालचारी और के कामराज के स्मारकों के समीप जगह देने की पेशकश की। सरकार के इस कदम पर विवाद पैदा हो गया है। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने करुणानिधि के लंबे सार्वजनिक जीवन को याद करते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को पत्र लिखा था और उनसे मरीना बीच पर दिवंगत नेता के मार्गदर्शक सी एन अन्नादुरई के समाधि परिसर में जगह देने की मांग की थी।
स्टालिन ने अपने पिता के निधन से महज कुछ ही घंटे पहले इस संबंध में मुख्यमंत्री से भेंट भी की थी। सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह मद्रास हाई कोर्ट में लंबित कई मामलों और कानूनी जटिलताओं के कारण मरीना बीच पर जगह देने में असमर्थ है। अतएव सरकार राजाजी और कामराज के स्मारकों के समीप सरदार पटेल रोड पर दो एकड़ जगह देने के लिए तैयार है। कुछ खबरों में कहा गया है कि सरकार मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए इसलिए जगह देने को अनिच्छुक है, क्योंकि वह वर्तमान मुख्यमंत्री नहीं थे। पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन और उनकी बेहद करीबी जे जयललिता मरीना बीच पर ही दफन किये गए थे और वहीं उनके स्मारक बनाए गए। ये दोनों राजनीति में करुणानिधि के कट्टर विरोधी थे। करुणानिधि के पूर्ववर्ती अन्नादुरई का जब निधन हुआ था, तब वह मुख्यमंत्री थे। द्रमुक कार्यकर्ताओं ने तत्काल ही प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। उन्होंने मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए जगह की मांग की। डीएमके ने मद्रास हाईकोर्ट में अपील की है, जिस पर देर रात के बाद आज सुबह दोबारा सुनवाई शुरू हुई। मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है।
लाइव अपडेट्स:-
मरीना बीच पर ही होगा एम. करुणानिधि का अंतिम संस्कार, मद्रास हाईकोर्ट ने दी इजाजत
LIVE: मरीना बीच पर एम. करुणानिधि का अंतिम संस्कार होगा या नहीं?, मद्रास हाईकोर्ट का थोड़ी देर में आ सकता है फैसला
एम. करूणानिधि को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी थोड़ी देर बाद पहुंचने वाले हैं।
मरीना बीच पर करुणानिधि का अंतिम संस्कार होगा या नहीं? मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है।
करुणानिधि का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई स्थित राजाजी हॉल में रखा गया है, जहां देश भर के नेता, अभिनेताओं के साथ आम लोगों का तांता लगा हुआ है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी आज वहां पहुंचने वाले हैं।
Next Story