BJP शासित झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, गोकशी के शके में भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला, दो की हालत गंभीर
BY Jan Shakti Bureau24 Sept 2019 9:50 AM IST
X
Jan Shakti Bureau28 Sept 2020 11:12 PM IST
बीजेपी शासित राज्यों में मॉब लिंचिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तबरेज अंसारी के बाद एक बार फिर झारखंड में मॉबलिंच का मामला समाने आया है। ताजा मामला झारखंड के कर्रा थाना क्षेत्र के जलटंडा सुआरी गांव का है। यहां पर गोकशी के शक में भीड़ ने तीन युवकों की जमकर पिटाई की। भीड़ ने एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। बाकी के दो युवकों को अधमरा करके छोड़ दिया।
खबरों के मुताबिक, ग्रामीणों को किसी ने सूचना दी कि कुछ लोग प्रतिबंधित मांस बेच रहे हैं। सूचना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। तीनों युवकों को कथित तौर पर भीड़ ने मांस के साथ पकड़ लिया। इस दौरान भीड़ ने युवकों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। घटना के बारे में किसी ने पुलिस को सूचान दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को भीड़ से छुड़ाया और अस्पताल लेकर निकली। इस दौरान एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दो युवकों की हालत गंभीर है। दोनों को रिम्स रेफर किया गया।
मृतक की पहचान कलंतुस बारला के रूप में हुई जो लापुंग थाना इलाके के गोपालपुर का रहने वाला था। वहीं घायल फिलीप होरो और फागु कच्छप स्थानीय कर्रा के रहने वाले हैं। डीआजी एवी होमकर ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है। झारखंड में मॉब लिंचिंग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले जून 2019 में 22 साल के तबरेज अंसारी नाम के एक युवक को बाइक चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। अस्पताल में इलाज के दौरान तबरेज की मौत हो गई थी।
Next Story