शशिकला होंगी तमिलनाडु की नई CM, विधायकों ने चुना नेता
BY Suryakant Pathak5 Feb 2017 3:29 PM IST
X
Suryakant Pathak5 Feb 2017 3:29 PM IST
कुछ दिनों से तमिलनाडु सरकार में नेतृत्व परिवर्तन से जुड़े बड़े बदलाव आने के संकेत मिल रहे थे। अनुमान जताया जा रहा था कि जल्द ही मौजूदा मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को हटाकर खुद शशिकला उनकी जगह मुख्यमंत्री बनेंगी। ये सभी अटकलें रविवार को सच साबित हो गई हैं। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की महासचिव शशिकला ही तमिलनाडु की अगली मुख्यमंत्री होंगी। पार्टी विधायकों की रविवार को हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। शशिकला फिलहाल विधायक दल की नेता चुनी गई हैं। मुख्यमंत्री बनने के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को इस्तीफा देना होगा। उनके इस्तीफा देने के बाद विधायक दल की दोबारा बैठक होगी, जिसमें वे अपना नया मुख्यमंत्री चुनेंगे। पार्टी ने साफ कर दिया है कि शशिकला ही अगली CM होंगी। पन्नीरसेल्वम ने अपना इस्तीफा देने की पेशकश की है।
अटकलें थीं कि इस बैठक में शशिकला को मुख्यमंत्री पद सौंप दिया जाएगा। इसके बाद खबर आई कि शशिकला फिलहाल CM की कुर्सी से दूर ही रहेंगी। बताया गया था कि यह बैठक पार्टी में बेहतर सामंजस्य स्थापित करने, आगामी स्थानीय चुनावों की तैयारी और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जन्मदिन समारोह की रूपरेखा तय करने के लिए बुलाई गई है, लेकिन अब इस नेतृत्व परिवर्तन की पुष्टि कर दी है। पार्टी ने कहा है कि शशिकला ही अगली मुख्यमंत्री होंगी। पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि रविवार की बैठक में शशिकला मौजूदा CM पन्नीरसेल्वम को हटाकर खुद मुख्यमंत्री बन सकती हैं। यह बात अलग है कि शशिकला का काफी विरोध भी हो रहा है। साथ ही, उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है।
Next Story