नीतीश का गुणगान मोदी से कोई नहीं ले सकता लोहा, तेजस्वी ने कहा एक और भक्त हुआ नतमस्तक!
BY Jan Shakti Bureau1 Aug 2017 8:10 AM IST
X
Jan Shakti Bureau1 Aug 2017 8:10 AM IST
पटना: एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पहली बार प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने महागठबंधन टूटने की वजह बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि मोदी से मुकाबला करने की ताकत किसी में नहीं है। भाजपा के साथ गठबंधन करने पर नीतीश ने कहा कि यह पहले से तय नहीं था, अचानक ऐसे हालात पैदा हो गए, जिसकी वजह से ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि मैंने पूरी क्षमता के साथ गठबंधन चलाने की कोशिश की, लेकिन राजद की ओर से कई बार आपत्तिजनक बयान आए। तेजस्वी के मामले में राजद ने चुप्पी साध ली पर मेरे पास दूसरा कोई चारा नहीं था। यही गठबंधन टूटने की मुख्य वजह रही। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम सहयोगी हो सकते हैं, अनुयायी नहीं होंगे। केंद्र सरकार में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा कि इस बाबत अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 31, 2017
भक्तों की संख्या में खुलकर आज एक और नतमस्तक परम शिष्य की एंट्री।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई, क्योंकि भक्तों की संख्या में खुलकर आज एक और नतमस्तक परम शिष्य की एंट्री हुई है। इसके साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वो मोदी के खिलाफ इसलिए नहीं जा सके, क्योंकि वो हमारे ताकत को जानते थे, इसलिए सारी स्क्रिप्ट को बदल दिया गया, अपना चेहरा बचाने के लिए। वो पूरी तरह निराधार बात कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने विधानसभा मे मेरे द्वारा पूछे गए अनेको तार्किक सवालों का एक भी जवाब नहीं दिया। शायद जवाब है ही नहीं। सब वो ही घिसी-पिट्टी पुरानी बातें बोली है। बता दें कि आज यानि सोमवार को सीएम नीतीश मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए आज देश में कोई नहीं है। उनका मुकाबला करने के लिए किसी में क्षमता नहीं है। 2019 में पीएम मोदी का परचम फिर लहराएगा। हमारी पार्टी की मान्यता सिर्फ बिहार में ही है।
Next Story