संसद का मॉनसून सत्र शुरू, लोकसभा में 21 बिल, राज्य सभा में 42 बिल पेंडिंग: पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau18 July 2017 8:16 AM IST
X
Jan Shakti Bureau18 July 2017 8:35 AM IST
आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरु हो रहा है। जो की 11 अगस्त तक चलेगा। लेकिन आज संसद में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोनों सदनों के वर्तमान सदस्यों के निधन के मद्देनजर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद दिनभर के लिये स्थगित हो जायेगी। दो राज्यसभा सदस्यों बीजेपी सांसद अनिल माधव दवे और कांग्रेस सांसद पलवई गोवर्धन रेड्डी व लोकसभा सांसद विनोद खन्ना का निधन हो गया था।
लोकसभा में 21 बिल, राज्य सभा में 42 बिल पेंडिंग - भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी दलों में दो फाड़ होने की उम्मीद है क्योंकि लेफ्ट और जदयू की ओर से टीएमसी और आरजेडी का बचाव करने की संभावना नहीं दिख रही है। मॉनसून सत्र में कुल 19 बैठके होंगी 26 दिनों की कार्यावधि में चार प्राईवेट मेंम्बर्स दिवस होंगे।
आप को बता दें की लोक सभा में 21 बिल और राज्य सभा में 42 बिल पेंडिंग है। मानसून सत्र के दौरान गौ रक्षकों से जुड़े घटनाक्रम, किसानों के प्रदर्शन, कश्मीर में तनाव, कुछ विपक्षी नेताओं के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को लेकर कानून अनुपालन एजेंसियों की कार्रवाई, सिक्किम सेक्टर में चीन के साथ जारी गतिरोध जैसे मुद्दे उठेंगे और विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। विपक्ष की ओर से आर्थिक मोर्चे पर भी सरकार को घेरने की संभावना है और रोजगार के अवसर एवं बेरोजगारी की समस्या को भी सदन में उठाया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि सरकार विपक्ष की ओर से उठाये गए सभी मुद्दों पर नियमों के तहत चर्चा कराने को तैयार है। सत्र के दौरान आरजेडी ध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामलों की केन्द्रीय एजेंसियों की ओर से जांच किये जाने और ममता बनर्जी के टीएमसी के कुछ नेताओं पर से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच का विषय भी सत्र के दौरान उठ सकता है।
Next Story