मोदी ने कहा सोशल मीडिया पर गंदगी ना फैलाये जनता, यूज़र्स ने ले लिए मज़े, कहा- 'इसकी शुरुआत घर से ही क्यों न हो फिर?'
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (29 अगस्त) को सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर लोगों से एक अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार लोगों के मर्यादा की सीमा पार कर जाने का जिक्र करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी का कर्तव्य है कि वे इस प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म का इस्तेमाल गंदगी फैलाने के लिए नहीं करने का संकल्प लें। वाराणसी में पार्टी के विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओं के साथ नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''सोशल मीडिया पर कभी कभी लोग मर्यादाएं भूल जाते हैं।
किसी भी झूठी बात को सुना और उसे शेयर कर देते हैं।'' उन्होंने कहा कि कई बार तो उसे सुनते भी नहीं हैं। कई लोग ऐसे ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जो सभ्य समाज में अस्वीकार्य है, शोभा नहीं देता है। महिलाओं के खिलाफ भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, ''यह किसी राजनीतिक दल की बात नहीं है। यह सवा सौ करोड़ लोगों का विषय है। ऐसे में हम संकल्प लें कि इस सोशल प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म का उपयोग कभी भी गंदगी फैलाने के लिये नहीं करेंगे।'' उन्होंने कहा कि स्वछता अभियान दिमागी स्वच्छता से भी जुड़ा है।
उन्होंने कहा, 'मोहल्ले में तू-तू मैं-मैं हर देश में होती होगी। पहले कभी गांव में किसी को भनक तक नहीं लगती थी। मैं तो कभी-कभी हैरान हो जाता हूं कि आज दो पड़ोसियों की लड़ाई को भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता है और वह नेशनल न्यूज बन जाती है।' अच्छी एवं सकारात्मक खबरों के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री आगे कहा कि कोशिश होनी चाहिए कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक चीजों के लिए किया जाए।
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों से गंदगी ना फैलाने की अपील किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अंदाज में मजा ले रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव ने तंज कसते हुए लिखा है, "सलाह तो अच्छी और काबिले अमल है। शुरुआत घर से ही क्यों न हो फिर?"
Don't spread 'dirt' on social media, Narendra Modi tells BJP workershttps://t.co/IPrdTa9nFB
— Troller ✍ (@tweeter_t12) August 29, 2018
The Man who is a Product of Dirt on Social Media is telling - "Refrain from spreading dirt through social media" https://t.co/BaRQ5CIgh2
— Jairaj P (@jairajp) August 30, 2018
सोशल मीडिया पर गन्दगी ना फैलये
— Sunil INC ✋✋ (@Sunil_Congressi) August 30, 2018
सड़को पर लिंचिंग ना करे
पत्रकार दलाली ना करे
जुमले ना फेंके
पर
मेरी तो कोई सुनता ही नहीं है
सोशल मीडिया पर गंदगी न फैलाने का संकल्प लें नागरिक: प्रधानमंत्री
— Harleen Kaur (@HarleenSKaur) August 30, 2018
तो सबसे पहले एक एक पट्टा @amitmalviya ओर @TajinderBagga के गले में डाल के रख।
I hope that the workers and paid trolls of all political parties and fanatics implement this message & change their behavior on social media .The common man is far less guilty compared to political party workers, paid trolls & ideological fanatics. https://t.co/R3JDByldww
— Vineet jain (@vineetjaintimes) August 29, 2018
मोदी जी ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर फेक सूचना न फैलाने के अपील की और कार्यकर्ताओं ने इस सूचना को हीं फेक करार दिया।
— बागी पत्रकार (@SirRavishRofl) August 30, 2018
बुराई फैलाना बहुत आसान है लेकिन बुराई मिटाना बहुत मुश्किल।
हाहाहा। प्रधानमन्त्री एक तरफ़ अपील करते हैं कि सोशल मीडिया पर गन्दगी न फैलायी जाय, और दूसरी तरफ़ लोगों को गालीयाँ और महीलाओं को धमकीयाँ देने वालों को स्वयं सोशल मीडिया पर फौलो ( Follow ) करते हैं।
— Shakeel Ahmad (@Ahmad_Shakeel) August 30, 2018
बसती भी जलानी है-मातम भी मनाना है। pic.twitter.com/cZhgLhO5kF
मोदीजी ने कहा है कि सब लोग सोशल मीडिया पर गंदगी न फैलाने का संकल्प लें..
— Logical Bastard (@1LogicalBastard) August 29, 2018
ये आदमी अपने पार्टी वालों की ही नौकरी खाने पर तुला हुआ है! 😉😉
सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाने का अविष्कारक कह रहा हसि कि सोशल मीडिया पर गंदगी न फैलाने का संकल्प लें नागरिक👍https://t.co/zHlWiDyBwG https://t.co/oL80b9rjwG
— काकावाणी (@AliSohrab007) August 29, 2018