Janskati Samachar
देश

पीएम मोदी ने पूछा- आखिर मुझसे इतनी नफरत क्यों? इस शख्स ने 22 प्वाइंट में बताई वजह

पीएम मोदी ने पूछा- आखिर मुझसे इतनी नफरत क्यों? इस शख्स ने 22 प्वाइंट में बताई वजह
X

नई दिल्ली: पीएम मोदी को लेकर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स ने पीएम मोदी के सवालों का जवाब दिया है. गुजरात चुनाव के दौरान जहां उन्होंने बोला था कि आखिर मुझसे इतनी नफरत क्यों है? लोगों पर मुझपर भरोसा करना क्या गलता है? मणिशंकर द्वारा 'नीच' कहे जाने के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए लोगों के बीच सवाल रखे. बता दें, दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को राक्षस राज और मोदी को रावण कहा था. वहीं आनंद शर्मा ने मोदी को कहा था- "मोदी दीमागी तौर पर बीमार हैं." पीएम मोदी ने लोगों से पूछा- "मैं 'नीच' कियों हूं? क्योंकि मैं एक गरीब परिवार में पैदा हुआ हूं, क्योंकि मैं निचली जाति से आता हूं? क्योंकि मैं एक गुजराती हूं? क्या सिर्फ यही वजह है कि वो लोग मुझसे नफरत करते हैं." इसके बाद फेसबुक यूजर देवदन चौधरी ने उनके सवालों का जवाब देते हुए एक पोस्ट डाला. जो काफी वायरल हो गया. इस पोस्ट को अब तक डेढ़ हजार लोग शेयर कर चुके हैं. आइए जानते हैं उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या कारण बताए.ये हैं वो सवालों के जवाब जिसके लिए लोग आपसे इतनी नफरत करते हैं प्रधानमंत्री


1. डेमोनेटिज़ेशन के माध्यम से भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट और क्षति के लिए जिम्मेदारी नहीं लेने के लिए.
2. संगठित ध्रुवीकरण के माध्यम से संस्कृति को नष्ट करने के लिए – न सिर्फ धार्मिक, बल्कि क्षेत्रीय, भाषाई और सांस्कृतिक भी.
3. हिंदू धर्म / सनातन धर्म की गहन शिक्षाओं को नष्ट करने के लिए.
4. नकली राष्ट्रवाद की जड़ें जारी रखने के लिए. आपका काम और नीतियां केवल भारत को नुकसान पहुंचा रही हैं.
5. सिर्फ सरकार, पर भारत की नहीं, बल्कि हिंदुओं और विदेशी निहित हितों के लिए- खासकर जियोनिस्ट वैश्विक बैंकिंग कार्टेल के लिए.
पढ़ें- शशि थरूर ने अरुण जेटली से 'ओखी' प्रभावित मछुआरों के लिए मांगी मदद
6. झूठे वादे जो हर रोज कई चैनलों के माध्यम से फैलाए जा रहे हैं.
7. भारतीय संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन करने के लिए.
8. डेम-फेनिंग मीडिया और संस्थानों द्वारा लोकतंत्र के खंभे को नष्ट करने के लिए – जो सत्य और न्याय के किसी भी प्रकार की पेशकश करने के लिए महत्वपूर्ण हैं.
9. लोगों की आवाज सुनने के बजाए जबरन धमका कर निर्देश लागू करने के लिए.
10. नफरत को बढ़ावा देने के लिए.
पढ़ें- पीएम मोदी बैठे पानी पर उतरने वाले सी-प्लेन में, जानिए क्या है खासियत और कीमत
11. स्वतंत्रता को रोकने के लिए हर तरीके की चाल चली गई.
12. 2014 से सभी मानव विकास अनुक्रमितों को डूबाने के लिए.
13. नकली नैतिकता का खेल खेलने के लिए
14. जो लोग आपसे सवाल पूछना चाहते हैं, उनसे बचने के लिए- सरकार में आने के बाद अब तक कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई है.
15. जनसंपर्क, प्रचार, घटनाओं और प्रचार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए, लेकिन राष्ट्र के वास्तविक मुद्दों पर नहीं.
16. भारत की पारंपरिक विदेश नीति को 'गैर-गठबंधन' तरीके से बर्बाद करने के लिए.
17. भाषण के माध्यम से- नफरत और लालच फैलाने के लिए.
18. अपने आस-पास चापलूस रखने के लिए, जिन्हें गवर्नेंस करने का बिलकुल भी ज्ञान नहीं.
19. महान विचारों / गलत प्राथमिकताओं के बारे में जुनूनी होने के लिए और वितरित करने में असफल रहने के लिए.
20. सामाजिक न्याय की नजरअंदाज करके 'विकास' के अर्थ को गलत तरीके से पेश करने के लिए.
पढ़ें- रोड शो कैंसिल होने पर सी-प्लेन से अंबाजी मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, किया पूजा पाठ
21. अमीरी के लिए गरीब और मध्य वर्ग लोगों पर भार डालने के लिए.
22. लोगों का भरोसा तोड़ने के लिए.
जिसके बाद वो फेसबुक पोस्ट में आगे लिखते हैं कि- आप पूछ रह हैं- 'लोग आपसे नफरत क्यों कर रहे हैं?'

Next Story
Share it