दिल्ली: राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे प्रणब मुखर्जी, लगा राजनेताओं का जमावड़ा
BY Jan Shakti Bureau13 Jun 2018 10:04 PM IST
X
Jan Shakti Bureau14 Jun 2018 3:38 AM IST
नई दिल्लीः देश में राजनीतिक पार्टियों द्वारा रोजा इफ्तार पार्टियां दिए जाने की फेहरिस्त में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दी गई पार्टी ने भी सुर्खियां बटोरी. राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जाने के बाद से प्रणब दा के राहुल गांधी की पार्टी में शिरकत करने को लेकर कयासों का दौर जारी था. लेकिन आज कांग्रेस अध्यक्ष की इफ्तार पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा एक और पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने भी शिरकत की.
दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित की गई इस पार्टी में पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. इस इफ्तार पार्टी में भारत में रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने भी हिस्सा लिया. तस्वीरों में कुदाशेव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बातचीत करते दिखाई दिए. कुछ तस्वीरों में राहुल गांधी के साथ में प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल और हामिद अंसारी एक साथ बैठे दिखाई दिए.
Guests share a light hearted moment with Former Presidents Pranab Mukherjee & Pratibha Patil at the #iftar hosted by Congress President @RahulGandhi pic.twitter.com/lZXsLjW3RP
— Congress (@INCIndia) June 13, 2018
Next Story