राहुल ने कांग्रेस की कमान संभाली
BY Jan Shakti Bureau17 Dec 2017 11:12 AM IST
X
Jan Shakti Bureau17 Dec 2017 11:12 AM IST
राहुल गांधी देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष बने राहुल अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को उन्होंने कहा कि हम हिंसा और गुस्से की राजनीति को खत्म करेंगे भाजपा पर तीखा हमला करते हुए. कहा भाजपा के लोग पूरे देश में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं वह तोड़ते हैं जबकि हम जोड़ते हैं. इसे रोकने के लिए देश में एक ही शक्ति है कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता
राहुल ने आगे कहा कि वे गुस्सा करते हैं हम प्यार आज हम जो राजनीति देख रहे हैं वह दया और असत्य से परे है राहुल ने लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष करने की बात कही है उन्होंने कहा मैं जब 13 साल पहले राजनीति में आया था मै उस जागरूकता का अंग बनना चाहता था जो भारत में बदलाव ला सके और जो लोगों को गरिमा प्रदान कर सके.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में भावनात्मक रूप से कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए कहा और उन्होंने कहा मैं पार्टी को ग्रैंड ओल्ड एंड यंग पार्टी बनाऊंगा.
अध्यक्ष के रूप में अपने आखिरी संबोधन में सोनिया गांधी ने मौजूदा चुनौती का जिक्र किया और अपने कार्यकाल के दौरान उतार-चढ़ाव भरे दौर को याद किया उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल गाधी की अगुवाई में युवा नेतृत्व पार्टी में नए साहस का संचार करेगा.
भाजपा पर हमला
सोनिया ने देश की राजनीति हालत की चर्चा करते हुए कहा कि हम सब जानते हैं कि किस तरह देश के बुनियादी उसूलों पर रोज रोज हमले हो रहे हैं हमारी मिली-जुली संस्कृति पर हमला हो रहा है हर तरफ से संदेश भय का माहौल बनाया जा रहा है.
पत्रकार गौरव कांत जायसवाल
Next Story