Janskati Samachar
देश

रामविलास पासवान का मोदी को दोलत्ति, कहा- बीजेपी में 'सेक्युलर नेताओं' की नहीं 'कट्टर नेताओं' की सुनी जाती है

रामविलास पासवान का मोदी को दोलत्ति, कहा- बीजेपी में सेक्युलर नेताओं की नहीं कट्टर नेताओं की सुनी जाती है
X

भाजपा सरकार की विचारधारा को लेकर एनडीए गठबंधन में शामिल सहयोगी पार्टियां अब सवाल उठाने लगी हैं । रविवार को पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के गठबंधन को लेकर बगावती तेवर नजर आए। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान रामविलास पासवान ने अल्पसंख्यकों और दलितों के प्रति भाजपा के रवैये पर सवाल उठाया। रामविलास पासवान ने कहा कि भाजपा को अल्पसंख्यकों और दलितों को लेकर अपनी जनधारणा में बदलाव करने जरूरत है।



इसके अलावा पासवान ने भाजपा में भेदभाव का भी आरोप लगाया। उन्होंने वरिष्ट नेताओं की बात को दबाने व कुछ ख़ास लोगों को तवज्जो देने का आरोप लगाया। पासवान ने कहा, "पार्टी में सुशील मोदी, राम कृपाल यादव जैसे वरिष्ठ नेता हैं लेकिन उनकी बातों को लगातार दबाया जाता है। वहीं कुछ लोग हैं जिनकी बातों को ज्यादा तवज्जो मिलती है।"गौरतलब है कि भाजपा की राजनीति से अब खुद सहयोगी दल भी पार्टी से खुश नहीं है। ऐसे में ये केंद्र सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी।


सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली पार्टी आज खुद के समर्थकों से दूर जाते हुए दिख रही है। इससे पहले विशेष राज्य के मुद्दे पर आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) पहले ही एनडीए का साथ छोड़ चुकी है वहीं महाराष्ट्र में शिवेसना भी लगातार भाजपा की राजनीति पर निशाना साध रही है।

Next Story
Share it