बिहार के जहानाबाद में 2 साल की बच्ची की मौत को लेकर भाजपा ने बोला झूठ, अधिकारी ने खोली पोल
BY Jan Shakti Bureau10 Sept 2018 7:16 PM IST
X
Jan Shakti Bureau11 Sept 2018 12:52 AM IST
जहानाबाद के एसडीओ परितोष कुमार ने उस खबर को गलत करार दिया है जिसमें कहा गया था कि भारत बंद के प्रदर्शन के दौरान दो साल की एक बीमार बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत भारत बंद या ट्रैफिक जाम से नहीं हुई, बल्कि परिवार वाले काफी देर से घर से निकले थे।
#Bihar: The death of the child is not related to bandh or traffic jam, the relatives had left late from their home: SDO Jehanabad Paritosh Kumar on reports that a 2-year-old patient died after the vehicle was stuck in #BharathBandh protests pic.twitter.com/mE8yQRuj2H
— ANI (@ANI) September 10, 2018
इससे पहले मोदी सरकार में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि भारत बंद के नाम पर जहानाबाद में एम्बुलेंस का रास्ता रोका गया, जिससे बच्ची की मौत हो गई।
Everyone has a right to protest but what is happening today? Petrol pumps and buses being set ablaze, putting to risk lives. A child died after an ambulance was stuck in the protests in Bihar's Jehanabad. Who is responsible?: Ravi Shankar Prasad,Union Minister #BharatBandh pic.twitter.com/UfvTn2P84U
— ANI (@ANI) September 10, 2018
एसडीओ के बयान के बाद यह बात साफ हो गई है कि रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारत बंद को लेकर गलतबयानी की और उनके इस झूठ की पोल बिहार में उनके गठबंधन की सरकार के ही एक अधिकारी ने खोल दी।दूसरी तरफ भारत बंद पर बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विवादित ट्वीट किया गया जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। उस ट्वीट में कहा गया था कि भारत बंद में हुई हिंसा का हमें बहुत सुख है।
Next Story