Janskati Samachar
देश

अभी-अभी: कठुआ-उन्नाव गैंगरेप दोषियों को फांसी दिलाने के लिए स्वाती मालीवाल का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू

अभी-अभी: कठुआ-उन्नाव गैंगरेप दोषियों को फांसी दिलाने के लिए स्वाती मालीवाल का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू
X

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। उनकी मांग यह है कि छह महीने के अंदर दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए। बता दें कि बृहस्पतिवार को स्वाती मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा था। उन्होंने जानकारी दी थी कि वह अपनी इसी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगी। स्वाती मालीवाल का कहना है कि बच्चों के साथ दुष्कर्म और इस पर केंद्र की खामोशी को सहन नहीं किया जा सकता। मालीवाल ने कहा कि मैं भोजन नहीं करूंगी। केंद्र को रेप केस दर्ज होने के छह महीने के अंदर ही अपराधियों को मृत्युदंड दिये जाने का प्रावधान करना चाहिये और उन्नाव और कठुआ दुष्कर्म पीड़ितों के साथ इंसाफ किया जाना चाहिए।दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उन्नाव में नाबालिक से दुष्कर्म मामले में मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा को पत्र लिखने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।




प्रधानमंत्री से उन्होंने उत्तर प्रदेश के आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की व पीड़ित लड़की की और उसके परिवार की सुरक्षा तय करने, कठुआ की आठ साल की मृत रेप पीड़िता के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री देश की महिलाओं के हित में निर्णायक कदम उठाएं। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा है कि देश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध चरम सीमा पर है।



दिल्ली महिला आयोग बीते ढाई साल से ऐसा सिस्टम बनाने की मांग कर रहा है जिसमें जो भी छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार करे, उसे 6 महीने में फांसी की सजा दी जाए। आयोग ने इस मांग केलिए 5.5 लाख पत्र पहले प्रधानमंत्री को भिजवाए थे। देश की बहादुर बेटी निर्भया के नाम पर जो निर्भया फंड बना था आज वो भी उपयोग नही हो पा रहा है। निर्भया के कातिल भी अभी तक जिंदा हैं। इस फण्ड से ऐसा सिस्टम बनना चाहिए कि बलात्कारियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

Next Story
Share it