"शिव" राज में बच्चा चोरी की अफवाह: भीड़ ने 25 साल की महिला को पीट-पीटकर मार डाला
BY Jan Shakti Bureau23 July 2018 1:06 PM IST
X
Jan Shakti Bureau23 July 2018 6:40 PM IST
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने कथित रुप से बच्चों का अपहरण करने के शक में एक महिला को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। टाइम्स न्यूज नेटवर्क के हवाले से NBT में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की उम्र 25 साल बताई जा रही है लेकिन अभी उसके शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सिंगरौली एसपी रियाज इकबाल ने कहा, 'एक अफवाह के चलते हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी के शक में पीड़ित महिला से कई सवाल पूछे होंगे।
इसके बाद भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की होगी।' रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का शव मोरवा क्षेत्र के भोस गांव में वन विभाग की एक नर्सरी के पास मिला था। पुलिस ने मामले में दर्जनभर लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। एसपी रियाज ने बताया, 'हमने उनमें से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस बाकियों की तलाश कर रही है।' गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते की लोगों की हत्या की जा चुकी है। बता दें कि ये मामला तब सामने आया है जब सोशल मीडिया पर फैलती बच्चा चोरी की अफवाह के प्रति जागरूक करने की मुहिम में मध्य प्रदेश की पुलिस सिंगरौली और बालाघाट जिले में लिंचिंग के चार मामले विफल कर चुकी है।
Next Story