शिवपाल यादव ने नहीं मानी नेताजी की बात, अखिलेश से समझौते का ठुकराया प्रस्ताव!
BY Jan Shakti Bureau5 Sept 2018 4:49 PM IST
X
Jan Shakti Bureau5 Sept 2018 10:21 PM IST
इटावाः शिवपाल यादव ने बगावती सुर अख्तियार करते हुए समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन कर यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है। जब से उन्होंने मोर्चे का गठन किया है तब से उन्हें पार्टी में वापस लाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। इसी क्रम में शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह से उनके निजी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान नेताजी ने उनके सामने सुलह का प्रस्ताव रखा, लेकिन शिवपाल यादव ने सेक्युलर मोर्चे को आगे बढ़ाने की बात कही।
इससे पहले शिवपाल ने जारी एक बयान में कहा था कि जो कदम मैंने आगे बढ़ा लिया है, वो बढ़ गया है। आज तक मैंने जो भी काम किया है वो डंके की चोट पर किया है। अब हमारा मोर्चा एक्टिव मोड़ पर आ गया है। शिवपाल ने कहा कि आज तक मेरी पक्षधरता या समर्पण असंदिग्ध और स्पष्ट रही है। मैंने 30 साल तक लगातार संघर्ष किया है। खून पसीने से समाजवादी पार्टी का गठन किया।
लेकिन वहां मेरी, नेताजी मुलायम सिंह यादव और लाखों समाजवादी साथियों की उपेक्षा हो रही थी। आहत होकर मैंने सेक्यूलर मोर्चे का गठन किया है। बता दें कि, शिवपाल ने ट्विटर पर अपनी बायो भी बदल दी है। शिवपाल ने ट्विटर पर समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा का नेता लिखा है, जबकि इससे पहले वो सपा का सीनियर नेता लिखते थे। इतना ही नहीं उन्होंने ट्विटर पर अखिलेश यादव को अनफॉलो कर दिया है।
Next Story