सोनिया गाँधी का हमला, कहा- पीएम के भाषण ने जाता दिया, मोदी सरकार की शुरू हो चुकी है उल्टी गिनती
BY Jan Shakti Bureau22 July 2018 8:45 AM IST
X
Jan Shakti Bureau23 July 2018 6:47 PM IST
संसद के एनेक्सी में कांग्रेस कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषण-शैली से उनकी मायूसी जाहिर होती है जो इस बात का सूचक है कि मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सोनिया गांधी ने देश के गरीबों में भरी निराशा और आशंका के प्रति आगाह भी किया।
Sonia Gandhi ji points out that rhetoric of PM Modi shows his desperation, reflecting that reverse countdown of Modi Govt has begun: RS Surjewala,Congress on CWC meeting
— ANI (@ANI) July 22, 2018
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए कहा, "सोनिया गांधी ने भारत के वंचितों और गरीबों की बढ़ती निराशा और आशंका के प्रति आगाह किया। उन्होंने मोदी की भाषण-शैली का जिक्र किया, जिसमें उनकी मायूसी झलकती है और इससे जाहिर होता है कि मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।" बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री की निरंतर आत्म-प्रशंसा और जुमलेबाजी की संस्कृति को खारिज किया। मनमोहन सिंह ने कहा, "यह विकास के लिए जरूरी ठोस नीति के विरुद्ध है।" पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के दावे को पूरा करने के लिए कृषि क्षेत्र में 14 फीसदी संवृद्धि दर की दरकार है, जो कहीं दिखती नहीं है।
Dr. Manmohan Singh rejects culture of constant self praise&Jumlas of PM as against solid policy framework for driving engine of growth. Points out claim of doubling farm income by 2022 will require an Agri Growth Rate of 14%, which is nowhere in sight:RS Surjewala,Congress on CWC
— ANI (@ANI) July 22, 2018
सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह नई कांग्रेस कार्यकारिणी समिति में वरिष्ठ सदस्य हैं। यही समिति इस साल होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनावाओं के साथ-साथ 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की कोर टीम का गठन करेगी।
Next Story