कल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लागु कर रहा है ये नये नियम, जानिए !
BY Jan Shakti Bureau7 April 2018 10:38 AM IST
X
Jan Shakti Bureau7 April 2018 4:10 PM IST
भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) 1 अप्रैल से अपने कुछ नियम में बदलाव कर रहा है। क्योकि 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा। इन नियमो का सीधे तौर पर कस्टमर को फयदा मिलेगा। बता दें कि पहले अकाउंट बैलेंस मेंटेन ना करने पर भारी पेनल्टी देने पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अलग-अलग वर्ग को अलग-अलग तरीके की राहत मिली है। मेट्रो और शहरी इलाकों में मौजूदा पेनल्टी 50 रुपये और नई पेनल्टी होगी 15 रुपये। छोटे शहरों में मौजूदा पेनल्टी 40 रुपए है जिसे घटाकर 12 रुपए कर दिया है। और ग्रामीण इलाकों में मौजूदा पेनल्टी है 40 रुपए जिसे बदल कर 10 रुपए किया गया है।
अगर आपका बैंक खाता महानगर में है तो आपको 3000 रुपये का एवरेज बैलेंस मेंटेन करना होगा। शहरी इलाके में भी 3000 रुपये का एवरेज बैलेंस रखना अनिवार्य है तो वहीं ग्रामीण इलाके के खातों के लिए 1000 रुपयों का और कस्बाई इलाकों के खातों के लिए 2000 रुपयों का एवरेज बैलेंस जरूरी है। बता दें कि एसबीआई ने जानकारी दी है कि एसबीआई के वो एसोसिएट बैंक जो एसबीआई में मर्ज हो चुके हैं और महिला बैंक की चेक बुक 31 मार्च के बाद बेकार हो जाएगी।
ऐसे में इन सभी बैंकों के ग्राहकों को 31 मार्च से पहले नए चेकबुक के लिए अप्लाई करना अनिवार्य है। अगर अपने मौजूदा होम लोन को आप एसबीआई में ट्रांसफर करते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस में 100 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। अगर आप 31 मार्च से पहले ऑनलाइन होम लोन अप्लाई करते हैं तो भी आपकी प्रोसेसिंग फीस 100 प्रतिशत माफ कर दी जाएगी।
Next Story