VIDEO: जब पत्रकारों ने तेजस्वी पर गुंडई का लगाया आरोप, तो देखिये सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने पत्रकारों से साथ क्या किया!
BY Jan Shakti Bureau12 July 2017 5:01 PM IST
X
Jan Shakti Bureau12 July 2017 5:01 PM IST
लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार(12 जुलाई) को मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की और उनके साथ मारपीट करने का मामला सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब तेजस्वी यादव कैबिनेट की बैठक से बाहर निकल रहे थे तभी बीजेपी के इस्तीफे की मांग को लेकर मीडियाकर्मी लगातार तेजस्वी यादव से सवाल कर रहे थे।
Patna: Media persons manhandled by security personnel of Tejashwi Yadav at Bihar Secretariat pic.twitter.com/qG8Jk2eNbN
— ANI (@ANI_news) July 12, 2017
इसी दौरान तेजस्वी यादव के सुरक्षा गार्ड और समर्थक भड़क उठे और मीडियाकर्मियों से हाथापाई करने लगे। समाचार एंजेसी ANI के द्वारा जारी किए गए वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि सुरक्षाकर्मी मीडियाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट कर रहे हैं।
#WATCH Media persons manhandled by security personnel of Tejashwi Yadav at Bihar Secretariat (Patna) pic.twitter.com/efMDg7QdQ2
— ANI (@ANI_news) July 12, 2017
मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट करने के बाद वहां मौजूद पत्रकारों ने इसका विरोध भी किया। गौरतलब है कि, इससे पहले कुछ दिनों पहले तेजस्वी ने खुद भी लालू के प्रेस कान्फ्रेंस में रिपब्लिक टीवी चैनल की एक रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की थी।
Next Story