Janskati Samachar
देश

सत्ता का का आतंक: भाजपा नेता के बेटे को बचा रही है पुलिस! घटना की CCTV फुटेज ग़ायब, शिकायत पर FIR नहीं!

सत्ता का का आतंक: भाजपा नेता के बेटे को बचा रही है पुलिस! घटना की CCTV फुटेज ग़ायब, शिकायत पर FIR नहीं!
X

हरियाणा के एक IAS की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में अब पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले का आरोपी हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का बेटा विकास है। इसलिए पुलिस पर विकास को बचाने का आरोप लग रहा है।


खबर के मुताबिक, IAS की बेटी वर्णिका कुंडु ने इस मामले में आरोपी लड़कों पर अपहरण की कोशिश का आरोप भी लगाया था, लेकिन इस रसूखदार बाप के बेटे के ख़िलाफ़ हुई एफ़आईआर में पुलिस ने इस शिकायत को हिस्सा नहीं बनाया।


इसलिए आरोपी को थाने से आसानी से ज़मानत मिल गई। इतना ही नहीं जिस रास्ते पर यह घटना हुई वहां लगे नौ सीसीटीवी कैमरों में से छह कैमरों की फुटेज गायब है।


इसे लेकर भी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। वर्णिका कुंडू ने बताया है कि उसकी कार का एसयूवी कार सवार दो लोगों ने पीछा किया। लड़की की कार को कई बार रोकने की कोशिश हुई। अगर पुलिस नहीं आती तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था।

Next Story
Share it