Janskati Samachar
देश

3 करोड़ यूजर्स को रिलायंस Jio ने दिया बड़ा तोहफा, जानिये आपको मिलेगा या नहीं।

3 करोड़ यूजर्स को रिलायंस Jio ने दिया बड़ा तोहफा, जानिये आपको मिलेगा या नहीं।
X

नई दिल्ली: अपने लॉन्चिंग के वक्त से रिलायंस जियो का टेलीकॉम मार्केट में जलवा है। कभी फ्री डेटा, तो कभी अनलिमिटेड कॉलिंग के बाद अब फ्री में जियो फोन निकाल कर कंपनी रोज नए धमाके कर रही है। इस वक्त कंपनी के पास 12 करोड़ से ज्यादा कस्टमर बेस है। आये दिन कंपनी अपने ग्राहक को लुभाने के लिए शानदार फ्री ऑफर्स की बरसात कर रही है। फ्री में फोन के बाद अब कंपनी ने एक और फ्री प्लान लांच किया है। दरअसल, रिलायंस जियो अब देशभर के 38 हजार कॉलेजों में फ्री में वाईफाई देना चाहती है।


अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी खबर के अनुसार, कंपनी ने यह प्लान मानव संसाधन विकास मंत्रालय को दिया है। इंटरनेट प्रोवाइड करवाने के एवज में कंपनी मंत्रालय से कोई शुल्क नहीं लेगी। मीडिया खबरों के अनुसार, इसे लेकर पहला प्रेजेंटेशन भी मंत्रालय में हो चुका है। हालांकि, मंत्रालय की तरफ से अभी तक कोई आखिरी निर्णय नहीं लिया गया है। आपको बता दें, इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी हाल ही में 38 यूनिवर्सिटी में 31 अगस्त तक वाई-फाई देने की बात कही थी। कॉलेजों में फ्री में वाई-फाई देने के पीछे का मुख्य मकसद छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन की सुविधा मुहैया कराना है। पहली बार किसी टेलीकॉम कंपनी ने सरकार को इस तरह का प्रस्ताव भेजा है।


लेकिन, सरकार चाहती है कि सभी को बराबर का मौक़ा मिले इसलिए टेंडर जारी किया जाएगा। आपको बता दें, रिलायंस जियो एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। कंपनी ने फ्री 4G इंटरनेट और कॉलिंग सर्विस मुहैया कराकर टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचा दिया था। वहीं, 21 जुलाई को कंपनी ने जियो 4G फोन लांच कर एक बार फिर से सबको चौंका दिया। 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरू होगी। यह फोन 'जीरो प्राइस' में मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको फोन खरीदते वक्त 1500 रुपए देने होंगे जो कि तीन साल के बाद वापस मिल जाएंगे। इस तरह से तीन साल बाद पैसे वापस और फोन फ्री हो जाएगा।

Next Story
Share it