मोदी राज: भाजपा नेता का बेटा कर रहा था IAS की बेटी से छेड़छाड़, बेल देने के लिए पुलिस ने हटा दी संगीन धाराएं!
BY Jan Shakti Bureau6 Aug 2017 6:03 PM IST
X
Jan Shakti Bureau6 Aug 2017 6:03 PM IST
आईएएस की बेटी का पीछा करने के आरोपी विकास बराला को पुलिस ने थाने से ही बेल दे दी है। विकास बराला हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है। विकास बराला और उसके दोस्त पर चंडीगढ़ में आधी रात को आईएएस की बेटी को पीछा करने का आरोप है। इस केस में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में केस दर्ज कराई है।
अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस ने विकास बराला को बेल देने से पहले उसके खिलाफ आईपीसी की अहम धाराएं हटा ली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने पहले विकास और उसके दोस्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 डी (पीछा करना) और मोटर वेहिक्ल एक्ट की धारा 185 के तहत एफआईआर दर्ज की, इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की तीन और धाराएं 341, 365, और 511 लगाई।
बता दें कि आईपीसी की धारा 341 किसी को जबरन रोकने से जुड़ी है, जबकि धारा 365 के तहत किसी व्यक्ति का गुप्त तरीके से अपहरण करने का केस आता है। धारा 511 में आजीवन कारावास या अन्य कारावास से दण्डनीय अपराधों को करने के प्रयत्न करने के लिए दण्ड का मामला आता है।
रिपोर्ट के मुताबिक इन धाराओं को हटाने के बाद पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किये बिना जमानत दे दी। आरोपियों के खिलाफ अहम धाराएं हटाकर सवालों के घेरे में आई हरियाणा पुलिस का कहना है कि वो धारा 365 और धारा 511 पर कानूनविदों की राय ले रही है।
Next Story