योगी राज: गौकशी के नाम पर हुई कासिम हत्या के बाद समयुद्दीन का वीडियो आया सामने, दाढ़ी खींचकर मारती दिखी भीड़
BY Jan Shakti Bureau23 Jun 2018 6:11 PM IST
X
Jan Shakti Bureau23 Jun 2018 11:52 PM IST
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार (18 जून) को गोकशी का आरोप लगाते हुए कासिम नाम के एक मुस्लिम शख्स की पीट-पीट कर हत्या और एक की बेरहमी से पिटाई के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में दिख रहा है कि, लोगों के पिटाई से बुरी तरह घायल एक बुजुर्ग से कुछ लोग पूछताछ कर रहें है। इस दौरान वह छोड़ देने की गुहार लगाते हैं लेकिन भीड़ में किसी एक शख्स ने बुजुर्ग की दाढ़ी खींचकर दोबारा मारते हैं। वहीं, गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इस घायल शख्स का नाम समयुद्दीन बताया जा रहा है और 65 साल के है। करीब एक मिनट के इस विडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ की तरफ से समयुद्दीन से लगातार गोकशी को लेकर बहस हो रही है। उन पर गोकशी के आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन, समयुद्दीन बार-बार इससे इनकार कर रहे हैं। पर, उनके इनकार के साथ ही भीड़ उन पर फिर टूट पड़ती है। वीडियो में दिख रहा है कि, समयुद्दीन के शरिर पर खून के निशान पर दिख रहें है।
बता दें कि, बीते 18 जून को हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में गोकशी के आरोप में लोगों ने कासिम नामक के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस दौरान कासिम के साथ मौजूद उनके दोस्त समयुद्दीन की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई की थी। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Next Story