गुरुग्राम में फिर से नमाज को लेकर तनाव, अब लाउड स्पीकर पर अज़ान देने से हुआ विवाद मुख्यमंत्री खट्टर…
BY Jan Shakti Bureau7 Sept 2018 3:23 PM IST
X
Jan Shakti Bureau8 Sept 2018 8:53 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली से लगे हुए गुरुग्रम में पिछले दिनों नामज़ को लेकर विवाद देखने को मिला था. जो काफी मशक्कत के बाद शांत हुआ था. लेकिन अब एक बार फिर से नामज़ को लेकर गुरुगाम में विवाद की स्थिति बन गई है जिसके चलते पुरे क्षेत्र में तनाव का मौहाल बना हुआ है.
लाउडस्पीकर से अज़ान
इस बार हरियाणा के गुरुगाम में हिन्दू संगठनों द्वारा लाउडस्पीकर पर अजान देने को लेकर हंगामा और विरोध किया है. पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक हिन्दू संगठनों का कहना है कि शीतला कॉलोनी के एक घर को मस्जिद के तौर पर प्रयोग किया जा रहा है और यहां नामज़ पढ़ने और लाउडस्पीकर से अजान दी जा रही है. घर को मस्जिद के तौर पर इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. हिन्दू संगठनों का आरोप है कि घर को मस्जिद के तौर पर प्रयोग करके घर पर ही लाउडस्पीकर लगा कर अजान दिया जाता है. जिस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों ने बुधवार को मामले की शिकायत भी दर्ज कराई है.
पहले भी हो चूका विवाद
इस मामले को लेकर सेक्टर पांच थाना प्रभारी से शिकायत करते हुए इसे फ़ौरन रोकने की मांग की गई है. हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद मुस्लिम समुदाय ने भी मंडलायुक्त से मुलाकात की है और अपनी बात रखी है. संगठन पदाधिकारियों के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी ने मुस्लिम समुदाय को माइक बंद करने के लिए कह दिया है. वहीं मामले को लेकर गुरुवार को मुस्लिम एकता मंच के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त डी. सुरेश से मुलाकात की जिसके बाद मंडलायुक्त ने कहा कि मामले में उचित और निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए जिला उपायुक्त को निर्देश दे दिए गए है जल्द ही मामले पर कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों गुरुगाम में खुले में नामज़ पढ़ने को लेकर विरोध जताया था. जिस मामले को लेकर कई दिनों तक इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही थी. आरोप है कि कथित तौर पर हिन्दू संगठनों ने कुछ नामजियों के साथ बदसलूकी भी की थी.
Next Story