दो बच्चों की मां को हुआ प्यार, भतीजे के साथ हो गई फरार :जानिए कहाँ है मामला
BY Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 6:26 PM IST
X
Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 6:26 PM IST
पटना। बिहार के पटना जिले के मनेर में दो बच्चों की मां का दिल अपने पति के भतीजे पर आ गया। पहले तो दोनों छुप-छुप कर रासलीला रचाते रहे। एक दिन समाज और परिवार की परवाह किये बिना घर से फरार हो गये। बाद में जब पुलिस ने दबिश बढ़ायी तो दोनों थाना पहुंचे। लोगों के काफी समझाने बुझाने के बाद अलग-अलग रहने को राजी हुए। रिश्तों को तार- तार कर फरार चाची व भतीजे को देखने के लिए मनेर थाने में भीड़ उमड़ पड़ी।
बताया जाता है कि मनेर थाने से सटे नगर पंचायत के मोहल्ले का 18 वर्षीय एक युवक अपनी ही चाची को लेकर 10 दिनों पूर्व फरार हो गया था। सगे संबंधी होने के कारण थाने में सूचना तो दी गई थी लेकिन प्राथमिकी नही कराई गई थी। पुलिस व परिजनों ने युवक को मोबाइल पर कॉल किया। कई बार वापस लौटने को कहा।
कॉल ट्रेस होने के बाद दबाव देने पर बुधवार को फरार दोनों साथ आए तो थाने में देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। यहां भी चाची भतीजे के साथ रहने की जिद पड़ अड़ी थी। काफी प्रयास के बाद दोनों अलग होने के लिए राजी हुए। महिला का मायका फुलवारी में है। महिला छह व एक वर्षीय दो बच्चों की मां है। पति पंजाब में रहता है।
Next Story