उन्नाव गैंगरेपः अखिलेश ने गठित की 5 सदस्यीय महिला पदाधिकारियों की टीम, जानिए कौन-कौन हैं टीम की सदस्य
BY Jan Shakti Bureau11 April 2018 1:01 AM IST
X
Jan Shakti Bureau11 April 2018 6:35 AM IST
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव के ग्राम माखी की पीड़िता युवती के साथ की घटना के सम्बंध में जानकारी के लिए 5 सदस्यीय महिला पदाधिकारियों की टीम गठित की। सपा का डेलिगेशन 11 अप्रैल को घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़िता से भेंट करेगा। इस महिला जांच दल में महिला सभा के प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह, जानकी पाल, रचना कोरी, रेनू बाला सभी महिला पदाधिकारी एवं महिलासभा के जिलाध्यक्ष प्रभा यादव शामिल हैं। बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक और बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रेप पीड़िता के पिता की न्यायिक हिरासत में मौत पर 24 घंटे के अंदर डीजीपी से जवाब मांगा गया है। रेप पीड़िता की एफआईआर ना लिखने पर भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ऐतराज जताते हुए कारण पूछा है। मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को समुचित मदद मिले और शोषण ना किया जाए। मुख्य सचिव अपने स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद की निगरानी खुद करें। पीड़िता के पिता की जुडिशल कस्टडी में मौत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 19 घावों पर भी मानवाधिकार आयोग ने जवाब पूछते हुए विस्तृत रिपोर्ट 4 हफ्ते में मांगी है।
उन्नाव में हुए गैंगरेप में विधायक के ऊपर आरोप लगने के बाद विधायक के दबंग भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता ने आज सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि विधायक के भाई द्वारा पीड़िता के पिता को बेरहमी से पीटा गया था। उसके बाद पुलिस की मिलीभगत से जेल में डाल दिया गया था। जिसके बाद पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी। जब यह घटना घटित हो गई तब जाकर प्रदेश प्रशासन नींद से जागी। जिसके बाद रेप पीड़िता के परिवार को डीएम ने मिलने के लिए बुलाया है। रेप पीड़ित के पिता की मौत के बाद सियासी मामला गरमा गया है।
पीड़िता के पिता का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस से परिजन लाश लेकर निकले। जिसके बाद परियर घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Next Story