Janskati Samachar
देश

उन्नाव-कठुवा रेप केस का साइड इफ़ेक्ट: कुछ इस अंदाज़ में हो रहा भाजपा का विरोध- घर जा बेटी वरना कोई भाजपा नेता आजायेगा!

उन्नाव-कठुवा रेप केस का साइड इफ़ेक्ट: कुछ इस अंदाज़ में हो रहा भाजपा का विरोध- घर जा बेटी वरना कोई भाजपा नेता आजायेगा!
X

प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और बलात्कार की घटनाओं की दहशत इस कदर है कि लोगों ने अपने घरों के बाहर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है ऐसे पोस्टर यूपी के इलाहाबाद जिले में देखने को मिले। वही सोशल मीडिया पर जोक बनने शुरू हो गए हैं।


यहां मोहल्ले में बैनर और घरों के बाहर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है कि "इस मोहल्ले में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना मना है क्योंकि यहां महिलाएं और बच्चियां रहती हैं।" ये पोस्टर पूरे शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद के शिवकुटी मोहल्ले में कई घरों पर पोस्टर चस्पा हैं। इन पोस्टरों पर लिखा हुआ "इस मोहल्ले में भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आना मना है, क्योंकि यहां महिलाएं और बच्चियां रहती हैं" निवेदक समस्त मोहल्लावासी।



इन पोस्टरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यूपी में बलात्कार की बढ़ रही घटनाओं का खौफ किस कदर है। गौरतलब है कि उन्नाव जिला में बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस की प्रताड़ना अजीज पीड़िता का पिता मौत के मुंह में समा गया। पुलिस ने पीड़ित को इस कदर मारा कि उसकी जेल के भीतर मौत हो गई। इस घटना के बाद पीड़िता मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने पहुंची। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और आरोपी विधायक को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद एक और युवती का जला हुआ शव उन्नाव जिला के असोहा थाना क्षेत्र में मिला। यह घटना कोई एक ही नहीं इसके अलावा अमेठी में भी 2 दिन पहले गैंगरेप की घटना हुई थी। इसके बाद शनिवार को फिर एक गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।

Next Story
Share it