Janskati Samachar
देश

HOWDY MODI में अमेरिकी सीनेटर ने मोदी के सामने नेहरू की तारीफ

HOWDY MODI में अमेरिकी सीनेटर ने मोदी के सामने नेहरू की तारीफ
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिका (America) के शहर ह्यूस्टन (Houston) में रविवार को 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मौजूदगी में लोगों को संबोधित किया. स्टेडियम में उपस्थित लगभग 50,000 लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अमेरिकी संसद कांग्रेस के नेता स्टेनी हॉयर (Steny H. Hoyer) ने पीएम मोदी का स्वागत किया. स्टेनी हॉयर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच की समरूपता के बारे में बताया. साथ ही दोनों देशों के लिए गांधी और नेहरू के महत्व को समझाया.

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के मैजोरिटी लीडर स्टेनी एच. हॉएर ने कहा कि अमेरिका की तरह भारत ने अपनी प्राचीन परंपराओं को गांधी के सबक और नेहरू के विजन के जरिये खुद को एक सुरक्षित लोकतंत्र बनाए रखा है. उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश हैं जहां बहुलतावाद और प्रत्येक भारतीय के मानवाधिकार सुरक्षित हैं. हॉएर ने इसके साथ ही भारत की आजादी के समय आधी रात को दिए जवाहरलाल नेहरू के भाषण को भी याद किया.

उन्होंने महात्मा गांधी के हर आंख के आंसू पोछने की बात का भी जिक्र करते हुए कहा, 'गांधी ने कहा था कि जब तक लोगों की आंख में आंसू हैं और वे दुखी हैं तब तक हमारा काम पूरा नहीं हुआ है.' स्टेनी हॉयर ने गांधी और नेहरू पर बोलते हुए कहा, 'भारत और अमेरिका को गांधी की शिक्षाओं पर चलकर सुरक्षित भविष्य की परंपरा को निभाने पर गर्व है. साथ ही भारत को लेकर नेहरू के दृष्टिकोण, जो एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के रूप में है, जहां बहुलतावाद और मानवाधिकारों के प्रति सम्मान हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करता है.'

Next Story
Share it