VIDEO: कांग्रेस नेता ने भरी सभा में जबरन पकड़ा महिला का हाथ, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल!
BY Jan Shakti Bureau19 Aug 2017 11:23 AM IST
X
Jan Shakti Bureau19 Aug 2017 11:23 AM IST
आये दिन राजनीति में कई नेता ऐसी पब्लिक प्लेस पर ऐसी हरकत कर देते हैं, जिससे न सिर्फ उनकी नाक कटती है बल्कि जिस पार्टी वे ताल्लुख रखते हैं वो पार्टी भी बदनाम होती है। हाल ही एक कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नेता उसके बगल में बैठी विधानपरिषद की सदस्य महिला का हाथ पकड़ते नजर आ रहे हैं। महिला बार-बार उनका हाथ अपने हाथ से अलग कर रही है लेकिन नेता फिर से उसका हाथ पकड़ते हैं महिला फिर अलग करती है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि पूरे तीन से चार पर देखने को मिल रहा है। दिलचस्प ये है कि नेता की ऐसी हरकत करने पर महिला विधायक उसे डाटती फटकारती नहीं है बल्कि चेहरे पर मुस्कान लिए उसका हाथ अलग करती है। बता दें कि वीडियो की क्लिप 15 अगस्त के दिन के प्रोग्राम की है, जिसमें कर्नाटक के कांग्रेस की मदिकेरी यूनिट के पूर्व अध्यक्ष टीपी रमेश विधान परिषद सदस्य वीना अचय्या का हाथ पकड़ रहे हैं।
उनकी इस हरकत पर वीना असहज होकर मुस्कुराते हुए उनका हाथ हटा देती हैं। मदिकेरी के ही एक कार्यक्रम की यह क्लिप स्थानीय टाइम्स नाउ न्यूज चैनल्स पर प्रसारित किए जाने के बाद रमेश की हर तरफ आलोचना हो रही है। इस संबंध में जब महिला विधायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टीपी रमेश ने उनका हाथ पकड़ते हुए कहा कि तुम अब पतली हो गई हो। वीना का यह भी कहना है कि इस बारे में उन्होंने फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि उन्हों ने ये जरूर कहा कि वे कांग्रेस पार्टी आलाकमान से बात करने के बाद ही विधायक के खिलाफ कदम उठाएंगी। उन्होंने कहा कि आज तक उन्हें कभी इस तरह की परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़ा।
पार्टी में सब उनकी इज्जत करते हैं। टीपी रमेश भी उन्हें अपनी बहन की तरह मानते हैं लेकिन पता नहीं उस कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा क्यों किया। वीना ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के बाद जब वह घर पहुंचीं तो रमेश का उनके पास फोन भी आया था। वह अपनी हरकत के लिए शर्मिंदा थे और माफी मांग रहे थे। लेकिन टीपी रमेश से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ी ही आसानी से इन आरोपों को खंडन कर कहा कि ऐसा करने के पीछे उनकी गलत नीयत नहीं थी। वे वीना से सार्वजनिक तौर पर भी माफी मांगने के लिए तैयार हैं। बता दें कि टीवी रमेशा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी माने जाते हैं।
Next Story