पश्चिम बंगाल: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सांप्रदायिक हिंसा
BY Jan Shakti Bureau4 July 2017 8:41 PM IST
X
Jan Shakti Bureau4 July 2017 8:41 PM IST
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी जिसके बाद केंद्र ने आज 300 अर्द्धसैन्य बलों को वहां भेजा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर जिले के बसिरहाट सब डिवीजन के बदुरिया में दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़पें हुयी।
West Bengal Government requests MHA for paramilitary force, for North 24 Parganas amid communal violence. MHA to send 3 battalions
— ANI (@ANI_news) July 4, 2017
दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक धार्मिक स्थल के बारे में फेसबुक पोस्ट को लेकर कल शाम झड़प हुयी थी। उन्होंने बताया कि हालात पर काबू पाने में स्थानीय पुलिस की मदद के लिए अर्द्धसैन्य बलों की तीन कंपनियों लगभग 300 जवानों को राज्य रवाना किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उत्तरी 24 परगना में ये विवाद तब हुआ जब एक पवित्र स्थल के बारे में फेसबुक पर टिप्पणी की गई।
तुष्टिकरण की राजनीति के चलते
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 4, 2017
ममता सरकार ने बंगाल को आग के हवाले कर दिया है।
क्या #TMC सरकार नींद से नही जागेगी?#BasirhatRiots #Baduria pic.twitter.com/FLiMKL78vn
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोनों ही समुदाय के धर्मगुरुओं की निंदा की है और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।इधर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उत्तरी 24 परगना में मुस्लिम समुदाय के 2000 लोगों ने हिन्दू परिवारों पर हमला कर दिया है। पश्चिम बंगाल के बीजेपी इंचार्ज कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि 24 परगना एवं बसीरहाट जिले में कल रात से बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों द्वारा मौत का तांडव जारी है।
.@MamataOfficial की सरकार #WestBengal के हिंदुओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही है, केंद्र सरकार को अविलंब इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिये।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 4, 2017
उन्होंने घटना से संबंधित कई ट्वीट भी किये। कैलाश विजयवर्गीय ने मामले में गृहमंत्री से दखल की मांग की है। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह पश्चिम बंगाल पुलिस के जवान गश्त लगा रहे हैं। और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है।
Next Story