Janskati Samachar
देश

सुपर पॉवर बनने की ओर अग्रसर देश के लिए के मुंह पर तमाचा है ये तस्वीर!

सुपर पॉवर बनने की ओर अग्रसर देश के लिए के मुंह पर तमाचा है ये तस्वीर!
X
हापुड़ में हेलमेट लगाकर सोती महिलाएं

पश्चिमी यूपी में भी महिलाओं की चोटी कटने से स्थानीय लोग दहशत में हैं। खौफ का आलम यह है कि अब लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के टोटके करने लगे हैं। चोटी कटने से बचाने के लिए महिलाएं हेलमेट तक लगाकर सोने लगी हैं। कहीं लोग घरों के बाहर नीम की टहनी टांग रहे हैं तो कहीं महिलाएं पैरों पर लाल रंग लगा रही हैं।


सोशल मीडिया पर हेलमेट लगा फोटो इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हापुड़ के इस फोटो में दो महिलाएं हेलमेट लगाकर सोती दिख रही हैं। दरअसल हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और अलीगढ़ जिलों में चोटी काटने की अफवाहें जोरों पर हैं। पुलिस और वैज्ञानिकों के चोटी कटने को अंधविश्वास और अफवाह करार देने के वाद भी वारदात नहीं रुक रही है। कई जगह पुलिस ऐसी वारदात रोकने के लिए चोटी कटने का शिकार हुई महिला का लाइ-डिटेक्टर टेस्ट कराने पर विचार कर रही है।


दो दिन पहले आगरा में एक बुजुर्ग महिला को चोटी काटने वाली बताकर लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था। उसको मारने वाले एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इस घटना के बाद यूपी के डीजीपी ने ऐसी घटनाओं को अफवाह करार देते हुए पुलिस को ऐसी घटनाएं होने पर उनकी सच्चाई सामने लाने के निर्देश दिए हैं।

Next Story
Share it