योगी राज: BJP विधायक पर महिला ने लगाया रेप करने का आरोप, सीएम आवास पर की परिवार समेत आत्महत्या की कोशिश
BY Jan Shakti Bureau8 April 2018 4:49 PM IST
X
Jan Shakti Bureau8 April 2018 10:24 PM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास का बाहर एक महिला ने अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने का प्रयास किया है। महिला और उसके परिवार का आरोप है कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका रेप किया है और अब तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते महिला ने सीएम आवास के बाहर अपने परिवार के साथ आत्महत्या की कोशिश की। महिला ने वहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा रेप किया गया। मैं पिछले एक साल से कार्रवाई की मांग कर रही हूं लेकिन मेरी कोई नहीं सुन रहा।
Lucknow: A woman & her family allegedly attempted suicide outside CM Residence. Her family alleges the woman was raped by a BJP MLA & his accomplices & no action is being taken. pic.twitter.com/Srl5yQqhXP
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2018
मैं चाहती हूं वो सब गिरफ्तार किए जाएं नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। मैं सीएम के पास भी गई लेकिन को नतीजा नहीं निकला। जबसे हमने एफआईआर दर्ज कराई है हमें डराया धमकाया जा रहा है। इस पूरे विवाद पर एडीजी लखनऊ राजीव कृष्णन ने जवाब देते हुए कहा कि महिला ने आरोप लगाया है कि कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया है और अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। शुरूआती जांच में दोनों पक्षों के बीच 10-12 साल पुरानी झगड़ा देखने को मिल रहा है। केस को लखनऊ भेज दिया गया है। जांच के बाद ही आरोप सत्यापित हो पाएंगे।।
Next Story