Janskati Samachar
Top News

जम्मू यूनविर्सिटी: राष्ट्रगान के कथित अपमान पर तनाव, ABVP का प्रदर्शन

जम्मू विश्वविद्यालय में राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है। ABVP का आरोप है कि राष्ट्रगान के दौरान कुछ कश्मीरी छात्र आपस में बात कर रहे थे। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन और कश्मीरी छात्रों ने इन घटनाओं से इनकार किया है।

जम्मू यूनविर्सिटी: राष्ट्रगान के कथित अपमान पर तनाव, ABVP का प्रदर्शन
X

जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय में राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है। ABVP का आरोप है कि राष्ट्रगान के दौरान कुछ कश्मीरी छात्र आपस में बात कर रहे थे। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन और कश्मीरी छात्रों ने इन घटनाओं से इनकार किया है।

जानें क्या है मामला?

जम्मू में पहली इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। शुक्रवार को कई खेल हुए। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रगान के वक्त कुछ कश्मीरी छात्र आपस में बात कर रहे थे।

ABVP ने किया हंगामा

एबीवीपी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रगान के दौरान कश्मीरी छात्र आपस में बातचीत कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि ये राष्ट्रगान का अपमान है। इसके बाद एबीवीपी के छात्रों ने फुटबॉल मैच के दौरान बवाल काटा। इस दौरान एबीवीपी छात्र मैदान में घुस आए। इसके अलावा वॉलीबॉल और बॉस्केटबॉल मैच के दौरान एबीवीपी छात्रों ने हंगामा किया। एबीवीपी नेताओं का कहना है कि जब तक कश्मीरी छात्र माफी नहीं मांगते हैं तब तक खेल नहीं होने दिया जाएगा।

कश्मीरी छात्रों का इनकार

वहीं इस घटना के बाद कश्मीरी छात्रों की तरफ से सफाई आई। कश्मीरी छात्रों ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान नहीं किया गया है। कश्मीरी छात्रों का कहना है कि उन्होंने फुटबॉल मैच के दौरान एबीवीपी छात्रों की आपत्ति के बाद दोबारा राष्ट्रगान गाया। वहीं यूनिवर्सिटी प्रसाशन का कहना है कि एबीवीपी छात्रों के आरोपों की जांच होगी साथ उन्हें इस मामले पर राजनीति नहीं करने की भी सलाह दी।

Next Story
Share it