Janskati Samachar
दिल्ली NCR

डी ० टी ० सी ० में 500 और 1000 के नोटो का खेल

X

दिल्ली : डी ० टी ० सी ० में बस कंडक्टर परेशान घूम रहे । आम जनता से बड़े नोट न ले तो वहा जनता से मारपीट हो रही यहाँ डिपो मेनेजर सब हेराफेरी में लगे है

एक DTC कंडक्टर के अनुसार, DTC ब्रांच ऑफिस में नहीं जमा किये जा रहे हैं 500 और 1000 के नोट|

डी ० टी ० सी ० कंडक्टर के अनुसार सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बस, हॉस्पिटल और बहुत सारी अन्य स्थानों पैर लेना मान्य है. लेकिन वो पैसा बस कंडक्टर डिपो में जमा करने जाते हैं तो 500 और 1000 के नोट अस्वीकार किये जा रहे हैं ।

शिकायत करता के अनुसार, डिपो में 500 और 1000 के नोट न लेना गैर क़ानूनी है| शिकायत करता ने ये भी बताया की डिपो मेनेजर कैसे कंडक्टर और बाकी स्टाफ के ID इस्तेमाल करके रात को नोटों की अदला बदली करता है.

शिकायत के अनुसार, डिपो मेनेजर रोज रात को 500 और 1000 के नोट की हेरा फेरी कर डिपो में जमा करता है । शिकायत करता ने ये भी बताया को उन्होंने 100 नंबर पैर भी कॉल किया और वंहा से भी कोई सहायता नहीं मिली.


अब ऐसे में इस 500 और 1000 के नोट की पावन्दी के बाद देखा जा सकता है की कैसे केरजीवाल और उसके अधिकारी अपने पैसे का आवागमन करने में जुटे हुए हैं

Next Story
Share it